कटिहार: रेल डिविजन का चार दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह सोमवार से शुरु हो गया है. कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार ने समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.
महत्वपूर्ण रेल डिवीजन है कटिहार-DRM
कार्यक्रम के दौरान कटिहार रेल डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने बताया कि कटिहार रेल डिवीजन भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर सीमावर्ती रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत पांच रेल डिविजनों में से एक महत्वपूर्ण रेल डिवीजन है. यह डिवीजन बहुत सारे जोन और डिविजन को कनेक्ट करता है. यह ईस्ट सेंट्रल रेलवे से मालदा डिवीजन और अलीपुरद्वार डिवीजन को जोड़ता है.डीआरएम ने कहा कि इस डिवीजन में ईसीआर के दो इंटर वेज प्वाइंट के साथ नेपाल का दो इंटरचेंज पॉइंट है. उन्होंने बताया कि इस डिवीजन के पूर्व में जाए तो राधिकापुर और सिंघाबाद रेलवे स्टेशन बांग्लादेश को जोड़ता है.
न्यू जलपाईगुड़ी में भी मनाया रहा है स्वर्ण जयंती समारोह
डीआरएम सरकार ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि इस कार्यक्रम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के एजीएम अरुण शर्मा भी भाग ले रहे हैं. उन्होंने भी यहां तीन साल डीआरएम रहते हुए इस डिवीजन के विकास में अच्छा काम किया है. उन्होंने बताया कि सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ायी जा रही है. कटिहार रेलवे स्टेशन एक और आठ नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट की सुविधा जल्द उपलब्ध हो जाएगी. इसके अलावा और भी कई यात्री सुविधाएं बढ़ाइ जाएंगी. 4 दिनों तक चलने वाला कटिहार डिविजन का स्वर्ण जयंती समारोह कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज के अलावा पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में भी मनाया रहा है