ETV Bharat / state

कटिहार: ग्रामीणों की सजगता से पकड़ में आया बाइक लिफ्टिंग गैंग, 5 बाइक भी बरामद - chain of bike theft

बरामदगी में खास बात यह थी कि पुलिस ने ऐसे मोटरसाइकिल भी बरामद किये, जिसे गिरफ्तारी के समय अन्य आरोपियों के पास से जब्त कर थाना कैम्पस में लगाया गया था. चोरों ने थाना कैंपस से भी बाइक उड़ा दिये थे.

katihar
katihar
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:07 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:41 PM IST

कटिहार: जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सजगता से बाइक चोरी वारदात के एक बड़े चेन का खुलासा हुआ है. पब्लिक अवेयरनेस की वजह से पुलिस ने चोरी की गई 5 बाइक बरामद कर लिया है. इसके बाद से अब पुलिस बाइक चोरी के सरगना की तलाश में जुट गई हैं, जिससे पहले की घटनाओं का भी खुलासा हो सके.

दरअसल, पूरा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव का है, जहां बीती रात एक बाइक चोरी हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों को गांव में चक्कर काट रहे दो अंजान लोगों की एक्टिविटी पर शक हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनपर नजर बढ़ा दी. कुछ देर बाद जैसे ही दूसरा व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर आया. ग्रामीणों ने उसे देख लिया. पकड़े जाने की आशंका पर आरोपियों ने दो बाइक वहीं छोड़ दिया और फरार हो गये. आरोपियों का पीछा करते हुये लोग थोड़ी दूर तक गये, जिसके बाद उन्हें बीती रात विषहरिया गांव से चोरी की गई बाइक मिल गई. ये बाइक गांव के बाहर लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली थी.

देखें रिपोर्ट

एसडीपीओ ने दी जानकारी
लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच गई और फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गांव के ही करण सिंह के घर पर दो और चोरी के बाइक को बरामद कर लिया. मामले की जानकारी देते हुये कटिहार एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि संभवत करण सिंह इस गैंग का सरगना है और इस मामले में पुलिस ने चोरी के 5 बाइक बरामद कर लिये हैं.

थाना कैंपस से भी बाइक की चोरी
बता दें कि पिछले एक महीने के अंदर ये दूसरी बड़ी बरामदगी हुई है. इस तरह से अभी तक कुल 13 बाइक बरामद की जा चुकी हैं. इससे पहले जिले के प्राणपुर थाना पुलिस ने चोरी की 8 बाइक को बरामद किया था. इस बरामदगी में खास बात यह थी कि पुलिस ने ऐसे मोटरसाइकिल भी बरामद किये, जिसे गिरफ्तारी के समय अन्य आरोपियों के पास से जब्त कर थाना कैम्पस में लगाया गया था. चोरों ने थाना कैंपस से भी बाइक उड़ा दिये थे.

कटिहार: जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सजगता से बाइक चोरी वारदात के एक बड़े चेन का खुलासा हुआ है. पब्लिक अवेयरनेस की वजह से पुलिस ने चोरी की गई 5 बाइक बरामद कर लिया है. इसके बाद से अब पुलिस बाइक चोरी के सरगना की तलाश में जुट गई हैं, जिससे पहले की घटनाओं का भी खुलासा हो सके.

दरअसल, पूरा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव का है, जहां बीती रात एक बाइक चोरी हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों को गांव में चक्कर काट रहे दो अंजान लोगों की एक्टिविटी पर शक हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनपर नजर बढ़ा दी. कुछ देर बाद जैसे ही दूसरा व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर आया. ग्रामीणों ने उसे देख लिया. पकड़े जाने की आशंका पर आरोपियों ने दो बाइक वहीं छोड़ दिया और फरार हो गये. आरोपियों का पीछा करते हुये लोग थोड़ी दूर तक गये, जिसके बाद उन्हें बीती रात विषहरिया गांव से चोरी की गई बाइक मिल गई. ये बाइक गांव के बाहर लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली थी.

देखें रिपोर्ट

एसडीपीओ ने दी जानकारी
लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंच गई और फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गांव के ही करण सिंह के घर पर दो और चोरी के बाइक को बरामद कर लिया. मामले की जानकारी देते हुये कटिहार एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि संभवत करण सिंह इस गैंग का सरगना है और इस मामले में पुलिस ने चोरी के 5 बाइक बरामद कर लिये हैं.

थाना कैंपस से भी बाइक की चोरी
बता दें कि पिछले एक महीने के अंदर ये दूसरी बड़ी बरामदगी हुई है. इस तरह से अभी तक कुल 13 बाइक बरामद की जा चुकी हैं. इससे पहले जिले के प्राणपुर थाना पुलिस ने चोरी की 8 बाइक को बरामद किया था. इस बरामदगी में खास बात यह थी कि पुलिस ने ऐसे मोटरसाइकिल भी बरामद किये, जिसे गिरफ्तारी के समय अन्य आरोपियों के पास से जब्त कर थाना कैम्पस में लगाया गया था. चोरों ने थाना कैंपस से भी बाइक उड़ा दिये थे.

Last Updated : May 23, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.