कटिहार: पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. लूटकांड में शामिल इस शख्स की गिरफ्तारी पूर्णिया जिले से हुई है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: फोन कर मिलने बुलाया, हत्या कर शव को खेत में फेंका, आंख भी फोड़ी
नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्ल्स स्कूल रोड से 7 जून को मक्का व्यवसायी चंदन शाह की बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने 2 लाख 50 हजार लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई. इसके बाद शनिवार को पूर्णिया के शास्त्री नगर मोहल्ले से अपराधी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी ने जुर्म कबूला
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. उसने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके साथ ही कई और लूटकांड में शामिल होने की बात कबूली है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है.
साथियों के नाम का खुलासा
थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी ने कई अन्य साथियों का नाम भी बताया है. जिनमें पूर्णिया जिले के चंदन तिवारी, बिट्टू तिवारी, भरत पांडे और अररिया जिले का वीरू पांडे शामिल है. आरोपी इससे पूर्व भी कई कांडों में जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें- कटिहारः 35,400 रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूरे गिरोह को खंगालने में जुटी पुलिस
कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र से बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार, बारसोई थाना क्षेत्र के बीआरसी गेट के पास से 61 हजार, पूर्णिया जिले के कसबा पेट्रोल पंप के पास से डेढ़ लाख रुपए और धमदाहा थाना क्षेत्र से डेढ़ लाख की लूटपाट में शामिल रहा है.