ETV Bharat / state

हाईटेक महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, पुरुषों के साथ मिलकर करती थीं चोरी.. ऐसे खुली पोल - Katihar News

कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीमांचल इलाके में चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को कार समेत गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:15 PM IST

कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बेखौफ अपराधियों पर पुलिस (Police) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने सीमांचल (Seemanchal) इलाके के हाईटेक चोर गैंग के सरगना समेत पांच बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है. इस गैंग की खासियत यह है कि इसमें पुरुष और महिलाएं दोनों मिलकर शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. सभी बदमाश लग्जरियस कार से घटना स्थल पर पहुंचते थे.

ये भी पढ़ें:फिल्म देखकर रची ज्वेलरी शॉप लूटने की साजिश, जहां छिपे थे लुटेरे उसी लॉज में 36 घंटे ठहरी रही पुलिस

पूरा मामला जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चोरी कर भाग रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सेमापुर बाजार के शीतल चौधरी का परिवार घर में ताला बन्द कर किसी समारोह में भाग लेने गया हुआ था. इसी दौरान पांच चोर बन्द घर पर पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर घुस गये.

चोरों ने अपनी कार घर के सामने कुछ इस तरीके से पार्क किया की दूर से देखने पर कोई यह नहीं समझ सके कि घर के अंदर परिवार के लोग नहीं हैं. इसी दौरान संयोग से गृहस्वामी शीतल चौधरी किसी काम से घर लौटे. मौके पर उन्होंने देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ है. जिसके बाद शीतल चौधरी घर के अंदर घुसे. चोर को देखते ही उन्होंने जोर-जोर से मदद के लिए आवाज लगाई.

गृह स्वामी के आवाज लगाते ही सभी चोर इधर-उधर भागने लगे. इधर शीतल चौधरी ने तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गृह स्वामी के बताये रास्ते पर चोरों का पीछा किया और अमीनाबाद पेट्रोल पम्प पर सभी आरोपियों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में सीमिया खातून, आरती देवी, मो. कलुआ, मो. लखुवा और मो. जावेद शामिल है.

इस घटना के संबंध में सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी आरोपी गुलाबबाग, पूर्णिया के रहने वाले हैं और इस गैंग में महिला भी शामिल हैं. सभी चोर वारदात से पूर्व घटनास्थल की रेकी करते थे और फिर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने घटना में उपयोग की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के लिए तैनात पटना पुलिस, 250 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बेखौफ अपराधियों पर पुलिस (Police) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने सीमांचल (Seemanchal) इलाके के हाईटेक चोर गैंग के सरगना समेत पांच बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है. इस गैंग की खासियत यह है कि इसमें पुरुष और महिलाएं दोनों मिलकर शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. सभी बदमाश लग्जरियस कार से घटना स्थल पर पहुंचते थे.

ये भी पढ़ें:फिल्म देखकर रची ज्वेलरी शॉप लूटने की साजिश, जहां छिपे थे लुटेरे उसी लॉज में 36 घंटे ठहरी रही पुलिस

पूरा मामला जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चोरी कर भाग रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सेमापुर बाजार के शीतल चौधरी का परिवार घर में ताला बन्द कर किसी समारोह में भाग लेने गया हुआ था. इसी दौरान पांच चोर बन्द घर पर पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर घुस गये.

चोरों ने अपनी कार घर के सामने कुछ इस तरीके से पार्क किया की दूर से देखने पर कोई यह नहीं समझ सके कि घर के अंदर परिवार के लोग नहीं हैं. इसी दौरान संयोग से गृहस्वामी शीतल चौधरी किसी काम से घर लौटे. मौके पर उन्होंने देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ है. जिसके बाद शीतल चौधरी घर के अंदर घुसे. चोर को देखते ही उन्होंने जोर-जोर से मदद के लिए आवाज लगाई.

गृह स्वामी के आवाज लगाते ही सभी चोर इधर-उधर भागने लगे. इधर शीतल चौधरी ने तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गृह स्वामी के बताये रास्ते पर चोरों का पीछा किया और अमीनाबाद पेट्रोल पम्प पर सभी आरोपियों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में सीमिया खातून, आरती देवी, मो. कलुआ, मो. लखुवा और मो. जावेद शामिल है.

इस घटना के संबंध में सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी आरोपी गुलाबबाग, पूर्णिया के रहने वाले हैं और इस गैंग में महिला भी शामिल हैं. सभी चोर वारदात से पूर्व घटनास्थल की रेकी करते थे और फिर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने घटना में उपयोग की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के लिए तैनात पटना पुलिस, 250 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.