कटिहार: लॉकडाउन ने गरीबों के सामने भुखमरी का संकट ला दिया है. सरकार पीड़ितों के हरसंभव कार्य कर रही है. प्रदेश की सरकार ने गरीबों को लिए दो माह की राशन देने की घोषणा की हैं. जिला प्रशासन ने सरकार से लोगों तक राशन पहुचाने के लिए 20 अप्रैल तक की समय की मांग की है. इस आपदा की घड़ी में हर आमोखास जी जान से बेसहारों की मदद कर रही है. इसी क्रम में कटिहार नगर निगम पार्षद बुल्ली बजाज ने बेसहारों को खुद से घुम -घुम कर राहत सामग्री बांटी.
'लॉकडाउन तक जारी रहेगा अभियान'
इसको लेकर निगम पार्षद बुल्ली बजाज ने कहा कि मैं निजी तौर पर बेसहारा मजदूरों के घर-घर खुद से राशन पहुंचा रहा हूं. यह मदद सरकारी तौर पर नहीं बल्कि खुद से राशि से कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि वे रहात सामग्री में पका हुआ भोजन, राशन के अलावे चूड़ा , गुड़ , मुढ़ी ,तेल ,माचिस और बेसन बांट रहे हैं. वहीं, जिला पाषर्द की ओर से राहत पाकर स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए. राहत सामग्री पाने वाली स्थानीय महिला लक्ष्मी ने बताया कि लॉक डाउन हमलोगों पर एक-एक दिन भारी पड़ता जा रहा था. पार्षद लगभग प्रतिदिन राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. उनका यह कदम सराहनिय है. निगम पार्षद बुल्ली बजाज ने बताया कि लॉकडाउन तक उनका यह अभियान जारी रहेगा. बेसहारों की हर संभव मदद की जाएगी.
20 अप्रैल तक लोगों को मिल जाएगा राशन
लोगों को राशन और सरकारी सहायता राशि के बारे में डीएम कंवल तनुज ने बताया कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है. सभी कार्डधारी लाभूकों को सरकार से आदेशानुसार 2 महिने का राशन दिया जाएगा. 20 अप्रैल तक सभी लोगों को राशन मिल जाएगा. वहीं, सरकारी सहायता राशि लोगों के खाते में भेजी जा रही है.