कटिहार: बिहार के कटिहार में बीते दो दिसंबर को सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बकिया सुखाय दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी (Gang War In Katihar) हुई थी. जिसमें गोली लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. सूरत से चार शूटरों को दबोचा गया था. अब मोहन ठाकुर के लेफ्ट हैंड राकेश ठाकुर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कटिहार में गैंगवार: सूरत से गिरफ्तार शूटरों ने खोले राज, कत्लेआम के हथियार बरामद
श्राद्ध भोज में शामिल होने वाला था आरोपी: जानकारी के मुताबिक सेमापुर ओपी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी राकेश ठाकुर किसी श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने मोहनाचांदपुर इलाके में आया हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उसे रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Gang War In Katihar: सिलसिलेवार हत्या के बाद जागा पुलिस मुख्यालय, SIT गठित
पांच शूटरों को सूरत से किया गया ता गिरफ्तार: मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोह के बीच दियारा इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए गोलीबारी हुई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. पहले दो शव मिला और फिर घटना के कुछ दिन बाद तीन शव बरामद किए गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने SIT गठित की. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सूरत से चार शूटरों को गिरफ्तार किया था. अब मोहन ठाकुर गैंग के प्रमुख सदस्य की गिरफ्तारी हुई है.