कटिहार: मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य के सभी जिलों में प्रभारी मंत्री अपने जिले का बाढ़ और सुखाड़ का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कटिहार जिले में प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल बाढ़ का जायजा लेने जिला समाहरणालय पहुंचे. प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला समाहरणालय में पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
बिहार के कई जिले में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बिहार के 12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लाखों लोग इसकी चपेट में है. मुख्यमंत्री सभी जिलों में बाढ़ और सुखाड़ का हाल जानने के लिए प्रभारी मंत्रियों को भेज रहे हैं. कटिहार में भी जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल बाढ़ की स्थिति जानने के लिए जिला समाहरणालय पहुंचे. बैठक के दौरान बाढ़ में हुई जान माल के नुकसान का जायजा लिया गया.
बाढ़ पीड़ितों के बारे मे जानकारी देते प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल पीड़ितों को मिल रही सहायता राशिमीडिया को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि कटिहार में 149753 परिवारों के कुल 6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिसमें से 109640 परिवारों तक बाढ़ सहायता राशि दे दी गई है. बाकी परिवारों को 2 से 3 दिनों के अंदर में 6000 रुपये की सहायता राशि दे दी जाएगी.
प्रशासन और अधिकारी है अलर्टप्रभारी मंत्री ने बताया बाढ़ में हुए नुकसान को जिला प्रशासन ने बहुत जल्द ही पूर्ति कर लिया है. बाढ़ के कारण अनेकों जगह पर सड़क कट गए थे. पुल पुलिया बह गए थे. जिसकी मरम्मत जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से करवाई जा रही है. उन्होंने कहा जो थोड़ी-बहुत कमी है. उसे भी बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए प्रशासन और अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं.