कटिहारः कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस वायरस से निपटने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. बावजूद इसके कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हरसंभव एहतियातन कदम उठा रहा है. पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है.
जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. रोजाना नगर निगम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. शहर को सेनेटाइज कर शहरवासियों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है ताकि कोरोना का संक्रमण ना बढ़े.
एक सप्ताह से जारी है सेनेटाइजिंग का काम
अग्निशमन वाहन के द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर और सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. यह कार्य पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी है. शहर के सभी मोहल्लों में इसका छिड़काव किया जा रहा है. मौके पर मौजूद अग्निशमन वाहन के कर्मी रामबाबू सिंह और संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम मिल कर शहर को पिछले एक सप्ताह से सेनेटाइज करवा रहा है.
बढ़ रहे कोरोना मरीज
बता दें कि देश में इस वायरस के चपेट में अब तक 5194 लोग आ चुके हैं. जबकि दूसरी तरफ 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 38 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले को देख कर जिला प्रशासन और नगर निगम कटिहार वासियों को सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश में जुटा है.