ETV Bharat / state

भारी बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर कटिहार जिला प्रशासन, डीएम ने गठित की स्पेशल टीम - नेपाल की तराई में भारी बारिश

नेपाल के तराई में भारी बारिश की संभावना से जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में डीएम ने 16 टीम का गठन कर जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है. वहीं, निचले इलाके और तटबंध के किनारे रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थान पर शरण लेनी की सलाह दी है. इलाकों को चिन्हित कर कुछ अंचलों में माइकिंग शुरू कर दी गई है.

katihar
कटिहार डीएम कंवल तनुज
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:06 PM IST

कटिहारः मौसम विभाग ने जिले में 10 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया 10 से 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 11 और 12 जुलाई के दिन भारी बारिश को देखते हुए लोगों को विशेष रूप से सतर्क किया गया है.

डीएम ने बताया कि नेपाल की तराई वाले इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिससे जिले के निचले इलाके में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. बांध किनारे, तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों से डीएम ने खास अपील की है. अपने संदेश में डीएम ने कहा कि नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगेगी. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही लोग उस इलाके को खाली कर ऊंचे स्थान पर शरण लें.

पेश है रिपोर्ट

डीएम ने 16 टीम का किया गठन
जिलाधिकारी ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर 16 टीम बनाई है. इसके अलावा कई अधिकारियों को लगातार ऐसे क्षेत्रों में मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया से भी सहयोग उपेक्षा की है. आपदा से निपटने के लिए निचले इलाके में प्रचार प्रसार करने की अपील की ताकि लोग सतर्क हो जाएं. जिला प्रशासन की मानें तो जिले के सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं.

कटिहारः मौसम विभाग ने जिले में 10 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया 10 से 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 11 और 12 जुलाई के दिन भारी बारिश को देखते हुए लोगों को विशेष रूप से सतर्क किया गया है.

डीएम ने बताया कि नेपाल की तराई वाले इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिससे जिले के निचले इलाके में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. बांध किनारे, तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों से डीएम ने खास अपील की है. अपने संदेश में डीएम ने कहा कि नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगेगी. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही लोग उस इलाके को खाली कर ऊंचे स्थान पर शरण लें.

पेश है रिपोर्ट

डीएम ने 16 टीम का किया गठन
जिलाधिकारी ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर 16 टीम बनाई है. इसके अलावा कई अधिकारियों को लगातार ऐसे क्षेत्रों में मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया से भी सहयोग उपेक्षा की है. आपदा से निपटने के लिए निचले इलाके में प्रचार प्रसार करने की अपील की ताकि लोग सतर्क हो जाएं. जिला प्रशासन की मानें तो जिले के सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.