कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनडीए और महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है. लेकिन पड़ोसी राज्य की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महागठबंधन से बात नहीं बनने के कारण अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसी वजह से जेएमएम ने कटिहार के मनिहारी विधानसभा सुरक्षित सीट से फुलमनी हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया है.
ईटीवी भारत ने जेएमएम उम्मीदवार फुलमनी हेंब्रम से खास बातचीत किया. बातचीत में फुलमनी हेंब्रम ने एनडीए सरकार और मनिहारी के कांग्रेस विधायक मनोहर सिंह पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बताया कि वो विधानसभा चुनाव 2020 बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ रही है.
लाखों युवा हैं बेरोजगार
फुलमनी हेंब्रम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार में वैकेंसी नहीं निकलने के कारण लाखों युवा बेरोजगार हैं. ये सरकार गरीबों और शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसीलिए इस बार जनता सरकार को मुहतोड़ जबाव देगी.
स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप
इसके साथ ही जेएमएम उम्मीदवार ने स्थानीय कांग्रेस विधायक मनोहर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ जनता का वोट लेते हैं. उन्हें जनता की समस्या और दुख दर्द से कोई मतलब नहीं रहता है. इस क्षेत्र की जनता बाढ़ और महामारी से त्रस्त होती रही और वो घर से निकले तक नहीं. इसीलिए उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वैसे उम्मीदवार को वोट दें जो जनता के बीच जाते हैं और उनके दुख दर्द को समझते हैं.
बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने का आश्वासन
बता दें कि झाखंड में आरजेडी के साथ गठबंधन बनाकर सरकार चलाने वाली पार्टी जेएमएम ने बिहार में आरजेडी से अलग चुनाव लड़ने का एलान किया है. जेएमएम बिहार में 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि फुलमनी हेंब्रम ने झारखंड में जेएमएम और आरजेडी गठबंधन की सरकार और बिहार में जेएमएम अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात है. चुनाव लड़ने के लिए उन्हें, उनकी पार्टी के अलाकमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से निर्देश मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन आरजेडी से बिहार में टूटा नहीं है. हम दोस्ताना चुनाव लड़ रहें हैं. जनता जिसे वोट देगी वो विधायक बनेंगे. वहीं, उन्होंने जनता की समस्या का समाधान करने के साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया.
दूसरे चरण में चुनाव
मनिहारी विधानसभा सुरक्षित सीट पर उम्मीदवार का नाम लगभग साफ हो चुका है. एनडीए की ओर से जेडीयू के शंभू सुमन को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, महागठबंधन की ओर से वर्तमान कांग्रेस विधायक मनोहर सिंह को टिकट मिलना तय माना जा रहा है. इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी फुलमनी हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर दूसरे चरण में चुनाव 7 नवंबर को होगा.