ETV Bharat / state

Katihar Crime: JDU नेता कैलाश महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या

जदयू नेता कैलाश महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है, पुलिस के मुताबिक इसी कट्टे से जदयू नेता की हत्या की गई थी. घटना के बाद आरोपी मधेपुरा में जाकर छुपा हुआ था.

पुलिस के साथ कैलाश महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपी
पुलिस के साथ कैलाश महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपी
author img

By

Published : May 31, 2023, 7:30 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में पुलिस ने जदयू नेता कैलाश महतो हत्याकांड के मुख्य आरोपी राकेश महतो को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा भी आरोपी के पास से बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद में आपसी रंजिश के कारण जदयू नेता की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime : कटिहार में JDU नेता कैलाश महतो की हत्या, बदमाशों ने बीच बाजार मारी गोली

मधेपुरा में छुपा था हत्याकांड का आरोपीः इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 26 अप्रैल को बरारी थाना क्षेत्र में कैलाश महतो की अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. एसआइटी की दबिश के बाद आरोपी मधेपुरा में जा छुपा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चौसा इलाके से इसे देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बरामद कट्टे से ही वारदात को अंजाम दिया गया था.

आरोपी का है लंबा आपराधिक इतिहासः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राकेश महतो का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नौगछिया में ट्रेन में सोना लूटकांड का आरोपी रहा है. जिसमें रेल पुलिस को भी इस आरोपी की तलाश थी. रेल पुलिस भी इस मामले में आरोपी को रिमांड पर लेगी. फिलहाल हत्याकांड से जुड़े पूरे मामले पर इससे पूछताछ की जा रही है.

"राकेश महतो जदयू नेता कैलाश महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. इसके पास से जो कट्टा बरामद हुआ है, उसी से वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या की वजह जमीन विवाद और आपसी रंजिश थी. पूरे मामले पर पूछताछ की जा रही है. कई अन्य मामलों में भी ये आरोपी रहा है"- जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

कटिहारः बिहार के कटिहार में पुलिस ने जदयू नेता कैलाश महतो हत्याकांड के मुख्य आरोपी राकेश महतो को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा भी आरोपी के पास से बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद में आपसी रंजिश के कारण जदयू नेता की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime : कटिहार में JDU नेता कैलाश महतो की हत्या, बदमाशों ने बीच बाजार मारी गोली

मधेपुरा में छुपा था हत्याकांड का आरोपीः इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 26 अप्रैल को बरारी थाना क्षेत्र में कैलाश महतो की अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. एसआइटी की दबिश के बाद आरोपी मधेपुरा में जा छुपा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चौसा इलाके से इसे देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बरामद कट्टे से ही वारदात को अंजाम दिया गया था.

आरोपी का है लंबा आपराधिक इतिहासः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राकेश महतो का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में भी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नौगछिया में ट्रेन में सोना लूटकांड का आरोपी रहा है. जिसमें रेल पुलिस को भी इस आरोपी की तलाश थी. रेल पुलिस भी इस मामले में आरोपी को रिमांड पर लेगी. फिलहाल हत्याकांड से जुड़े पूरे मामले पर इससे पूछताछ की जा रही है.

"राकेश महतो जदयू नेता कैलाश महतो हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. इसके पास से जो कट्टा बरामद हुआ है, उसी से वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या की वजह जमीन विवाद और आपसी रंजिश थी. पूरे मामले पर पूछताछ की जा रही है. कई अन्य मामलों में भी ये आरोपी रहा है"- जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.