ETV Bharat / state

कटिहार में गीदड़ का आतंक, सियार ने 32 लोगों को काटा - bihar samachar

बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में सियार के आतंक ( Jackal terror in Katihar ) से लोग दहशत में हैं. सियार ने अलग-अलग गांव में 32 लोगों को काट लिया है, जिवका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Jackal terror in Katihar
Jackal terror in Katihar
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 6:45 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार के बारसोई में सियार ( गीदड़ ) के आतंक ( Jackal terror in Katihar ) से लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि सियार ने अलग-अलग गांवों में 32 लोगों को काट लिया है. जानकारी के अनुसार, बारसोई थाना इलाके ( Barsoi Police Station ) के बलतर पंचायत ( Balatar Panchayat ) में एक पागल सियार ने अचानक ग्रामीणों पर जानलेवा हमला बोल दिया.

सियार के हमले में करीब 32 लोग जख्मी हो गए. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिये स्थानीय बारसोई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है, जहां पीड़ितों का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सारण में हाथी से भिड़ गई तेज रफ्तार कार, निकला कचूमर

ग्रामीणों के अनुसार, घटना की शुरुआत बलतर गांव से हुई, जहां कहीं से आया पागल सियार ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, सियार एक गांव से आगे बढ़ते हुए महेशपुर, जमीरा होते हुए बांसकोटा गांव पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- करोड़ों की मालकिन हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा.. जानिए कितनी है सलाना आय

ग्रामीणों के अनुसार, गीदड़ के काटने से पुरूष, महिला और बच्चे घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस सियार ने 32 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया, उसको ने पकड़ लिया लिया गया है. पकड़ने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसको पीट पीटकर मार डाला.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार के कटिहार के बारसोई में सियार ( गीदड़ ) के आतंक ( Jackal terror in Katihar ) से लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि सियार ने अलग-अलग गांवों में 32 लोगों को काट लिया है. जानकारी के अनुसार, बारसोई थाना इलाके ( Barsoi Police Station ) के बलतर पंचायत ( Balatar Panchayat ) में एक पागल सियार ने अचानक ग्रामीणों पर जानलेवा हमला बोल दिया.

सियार के हमले में करीब 32 लोग जख्मी हो गए. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिये स्थानीय बारसोई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है, जहां पीड़ितों का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सारण में हाथी से भिड़ गई तेज रफ्तार कार, निकला कचूमर

ग्रामीणों के अनुसार, घटना की शुरुआत बलतर गांव से हुई, जहां कहीं से आया पागल सियार ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, सियार एक गांव से आगे बढ़ते हुए महेशपुर, जमीरा होते हुए बांसकोटा गांव पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- करोड़ों की मालकिन हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा.. जानिए कितनी है सलाना आय

ग्रामीणों के अनुसार, गीदड़ के काटने से पुरूष, महिला और बच्चे घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस सियार ने 32 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया, उसको ने पकड़ लिया लिया गया है. पकड़ने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसको पीट पीटकर मार डाला.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 21, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.