ETV Bharat / state

कटिहार: ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद - रेल पुलिस ने शराब की बरामद

कटिहार में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही गुवाहाटी-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है.

ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद
ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:06 AM IST

कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में अवैध शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां रेल पुलिस ने पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही गुवाहाटी-लालगढ़ एक्सप्रेस से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. रेल पुलिस का छापा पड़ते ही तस्कर अवैध विदेशी शराब को छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः माधोपुर गांव में खेत से 152 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

ट्रेन के जेनरल बोगी में अवैध रुप से लाई जा रही थी शराब
दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे स्टेशन का है. जहां जीआरपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15909 अवध-असम एक्सप्रेस में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लायी जा रही है. और इसे कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतारने की योजना है. आनन-फानन में जानकारी मिलते ही रेल पुलिस के जवान स्टेशन पर तैनात हो गये और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, जीआरपी जवानों ने जेनरल बोगी की सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी.

सीट के नीचे कार्टन में छिपाकर रखे गये कुल 33 बोतल अवैध विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया है. कटिहार रेल थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जो छापेमारी के समय मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- जमुई: शराब मामले में फरार चल रहे अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी रेल पुलिस
कटिहार के पश्चिम बंगाल के सीमा से ठीक सटे होने के कारण शराब माफिया का ट्रेन एक सॉफ्ट जरिया होता है, जिसके जरिये अवैध शराब तस्करी का माल पश्चिम बंगाल से बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचाया जाता है.

कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में अवैध शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां रेल पुलिस ने पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही गुवाहाटी-लालगढ़ एक्सप्रेस से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. रेल पुलिस का छापा पड़ते ही तस्कर अवैध विदेशी शराब को छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः माधोपुर गांव में खेत से 152 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

ट्रेन के जेनरल बोगी में अवैध रुप से लाई जा रही थी शराब
दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे स्टेशन का है. जहां जीआरपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15909 अवध-असम एक्सप्रेस में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लायी जा रही है. और इसे कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतारने की योजना है. आनन-फानन में जानकारी मिलते ही रेल पुलिस के जवान स्टेशन पर तैनात हो गये और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, जीआरपी जवानों ने जेनरल बोगी की सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी.

सीट के नीचे कार्टन में छिपाकर रखे गये कुल 33 बोतल अवैध विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया है. कटिहार रेल थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जो छापेमारी के समय मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- जमुई: शराब मामले में फरार चल रहे अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी रेल पुलिस
कटिहार के पश्चिम बंगाल के सीमा से ठीक सटे होने के कारण शराब माफिया का ट्रेन एक सॉफ्ट जरिया होता है, जिसके जरिये अवैध शराब तस्करी का माल पश्चिम बंगाल से बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.