कटिहार: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर रालोसपा की ओर से राज्यव्यापी मानव कतार आयोजित की गई. ये मानव कतार बिहार में गिरते शिक्षा व्यवस्था और बढ़ते बेरोजगारी को लेकर बनाई गई. प्रदेश के सभी जिलों के साथ कटिहार में भी रालोसपा ने सभी सरकारी स्कूलों के सामने मानव कतार बनाई.
रालोसपा पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. वहीं, बेरोजगारी से जनता परेशान है. सबसे ज्यादा पलायन बिहार में हो रहा है. इसीलिए प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी मानव कतार का आयोजन किया गया.
शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर मानव कतार
मानव कतार में शामिल रालोसपा के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद ने कहा कि बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मानव कतार बनाई गई है. मानव कतार में उम्मीद से कम लोगों के पहुंचने पर उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के प्रशासन ने स्कूल के छात्रों को मानव कतार में शामिल होने से रोक लगा दिया है. वहीं, मौके पर मौजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने बताया कि शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा को लेकर ये मानव कतार बनाई गई है. पिछले दिनों बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में भीड़ से पता चलता है कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. इस मानव कतार के जरिए सरकार को आईना दिखाना है.
मानव कतार में पहुंचे उम्मीद से कम लोग
बता दें कि पूरे राज्य में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर रालोसपा ने मानव कतार बनाई है. रालोसपा इसी मुद्दे को लेकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इस मानव कतार में उम्मीद से कम लोग ही पहुंचे.