कटिहारः चीन में फैले कोरोना वायरस के बाद भारत में चिकित्सा विभाग भी अलर्ट पर है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इससे निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. कटिहार जिले में भी इसको लेकर बनाए स्पेशल आइसोलेशन वार्ड गए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वह मुकम्मल तैयारी है.
अलर्ट पर जिला प्रशासन
कटिहार जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर है. ऐसे मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है. बता दें कि इस तरह के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, ताकि अगर कोरोना वायरस से ग्रसित कोई मरीज यहां पहुंचे तो उसका बेहतर इलाज हो सके.
![katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kat-01-corona-virus-pkg-7203364_08022020123616_0802f_00715_211.jpg)
मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड
कटिहार के सिविल सर्जन अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहां के सुपरिटेंडेंट से हम हमेशा संपर्क में हैं. उनके जरिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं कि अगर इस तरह के मरीज मिले तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे, ताकि मरीज के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जा सके.
ये भी पढ़ेंः पटना: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 11 फरवरी को किया हड़ताल का ऐलान
स्वास्थ्य विभाग ने दिया था निर्देश
सिविल सर्जन ने बताया जिस वक्त कोरोना वायरस का भारत में प्रवेश हुआ था, उस समय स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया था. सभी को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया था और जिला स्तरीय कोरोना से संबंधित उपचार इसके लक्षण और इसके बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था. वह लोग प्रखंड स्तर पर जाकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे साथ ही ग्राम सभा का आयोजन कर इसके बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.
चीन में सैकड़ों लोगों की मौत
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस की आहट अपने देश में भी पहुंच गई है. भारत में भी कोरोना वायरस से ग्रसित कई मरीज मिले हैं, जो चीन से वापस अपने देश लौट रहे हैं. चीन में इस महामारी के फैलने के बाद भारत सरकार चीन से आने वाले यात्रियों पर खासा ध्यान रख रही है.