कटिहारः इंडियन ऑयल की मदद से मजदूरों के बीच हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया. इस जागरुकता शिविर में मजदूरों को उनके हेल्थ से जुड़ी जानकारियां दी गईं. इस मौके पर सैकड़ों मजदूरों ने हिस्सा लिया और स्वास्थ की जांच कराई.
सांसजनित समस्या से परेशान हैं मजदूर
दरअसल, जिले के रेलवे रैक प्वाइंट पर मजदूर दिनभर काम करते हैं, माल को लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर मजदूर सांसजनित समस्या से परेशान हैं. इसी को लेकर इंडियन ऑयल की मदद से कटिहार रेलवे रैक पॉइन्ट पर मजदूरों के बीच हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया.
'उद्योगों से जुड़े स्वास्थ्य के हैं कई खतरे'
इस मौके पर उद्योगों से जुड़े स्वास्थ्य के खतरे से मजदूरों को जागरूक किया गया. चेकअप शिविर में मौजूद इंडियन ऑयल के डॉक्टर डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि उद्योगों से जुड़े कुछ स्वास्थ्य के खतरे भी बहुत तरह के होते हैं. इनमें से कुछ खतरे जो काफी आम हैं, लेकिन इसके रोकथाम के लिये कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना: घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े कीमत को लेकर RJD ने किया विरोध-प्रदर्शन
धीरे-धीरे मजदूर होते हैं बीमारियों के शिकार
डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि जो मजदूर रैक प्वाइंट पर काम करते हैं, उनमें सांसजनित कई समस्याएं होती हैं, क्योंकि लगातार धूलकणों के बीच जीने और इसके बचाव में कोई मास्क उपयोग नहीं होने से धीरे-धीरे यह मजदूर बीमारियों का शिकार हो जातें हैं. उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में मजदूर लगातार गुटखा चबाते हैं जिससे उन्हें मुंह के अंदर की समस्याओं से भी जूझना पड़ता है. इन्हीं सब चीजों की जानकारी देने के लिए हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया है.