ETV Bharat / state

Bihar Train Accident: जब रुक गईं थीं गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्रियों की सांसें, याद आया ओडिशा ट्रेन हादसा - कटिहार रेल मण्डल

बिहार में पिछले दिनों रेल कर्मचारियों और पदाधिकारियों की तत्पर्यता से गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों की सांसे थम गईं थीं, घटना के चमश्दीद यात्रियों ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें एक बार फिर उड़ीसा ट्रेन हादसा की याद आ गई, जब लोहित एक्सप्रेस के कई डिबबे बिना इंजन के ही पटरी पर दौड़ने लगे.

हादसे का शिकार होने से बची लोहित एक्सप्रेस
हादसे का शिकार होने से बची लोहित एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:26 AM IST

हादसे का शिकार होने से बची लोहित एक्सप्रेस

कटिहारः 'मैं ट्रेन में ही बैठा था..अचानक दालकोला और सूर्यकमल स्टेशन के पास पता चला कि ट्रेन की कई बोगी इंजन से कट गई है. सभी लोग डर गए..हमलोग भगवान को याद करने लगे, ट्रेन बिना इंजन के चल रही थी और फिर अपने आप रुक गई. बाल-बाल बच गए हमलोग'. ये कहना है उन यात्रियों का जो मंगलवार को गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही लोहित एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे और खुशकिस्मती से आज वो जिंदा हैं.

ये भी पढे़ंः Bihar Train Accident : कटिहार में दो हिस्सों में बंटी लोहित एक्सप्रेस, बिना इंजन के मीलों दौड़ती रही यात्रियों से भरी कई कोच

अचानक इंजन से अलग हुई ट्रेनः दरअसल मंगलवार को कटिहार रेल मण्डल के दालकोला और सूर्यकमल स्टेशनों के बीच ट्रैक पर दौड़ रही गुवाहाटी -जम्मूतवी ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गयी और पीछे से यात्रियों से भरी बारह बोगियां जो कि बी- 2 से जुड़े थे अचानक अलग हो गई. ट्रेन ने बिना इंजन के ही मीलों की दूरी तय कर ली. जबकि ट्रेन का आगे का हिस्सा इंजन समेत पन्द्रह बोगियों को लेकर अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता गया.

कटिहार रेलवे कंट्रोल को दी गई जानकारीः गनीमत ये रही कि समय रहते इस घटना की खबर कटिहार रेलवे कंट्रोल को मिल गई. जिसके बाद उस ट्रैक पर तत्काल किसी अन्य ट्रेन के परिचालन को रुकवाकर किसी तरह ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर देर रात कटिहार लाया गया, जहां युद्व स्तर पर कर्मचारियों ने मिलकर ट्रेन के कम्पलिंग बदले और वातानुकूलित बोगियों के जगह दूसरे एसी कोच लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

बाल-बाल बचे ट्रेन के यात्रीः इस दौरान कटिहार रेलवे जंक्शन पर उतरे चश्मदीदों ने बताया कि वो बाल-बाल बच गए. उन्हें उड़ीसा ट्रेन हादसे की याद आ गई. वहीं, कटिहार के अपर मण्डल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं और जो भी विधि संगत होगा, दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

"लोहित एक्सप्रेस के कई डिब्बे इंजन से कटकर अगल हो गए थे. सूचना मिलने के बाद तुरंत खराब कोचों की जगह दूसरे वातानुकूलित कोचें लगायी गईं. कपलिंग को जोड़ा गया और फिर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गए हैं और इस लापरवाही में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी"- चौधरी विजय कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक

हादसे का शिकार होने से बची लोहित एक्सप्रेस

कटिहारः 'मैं ट्रेन में ही बैठा था..अचानक दालकोला और सूर्यकमल स्टेशन के पास पता चला कि ट्रेन की कई बोगी इंजन से कट गई है. सभी लोग डर गए..हमलोग भगवान को याद करने लगे, ट्रेन बिना इंजन के चल रही थी और फिर अपने आप रुक गई. बाल-बाल बच गए हमलोग'. ये कहना है उन यात्रियों का जो मंगलवार को गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही लोहित एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे और खुशकिस्मती से आज वो जिंदा हैं.

ये भी पढे़ंः Bihar Train Accident : कटिहार में दो हिस्सों में बंटी लोहित एक्सप्रेस, बिना इंजन के मीलों दौड़ती रही यात्रियों से भरी कई कोच

अचानक इंजन से अलग हुई ट्रेनः दरअसल मंगलवार को कटिहार रेल मण्डल के दालकोला और सूर्यकमल स्टेशनों के बीच ट्रैक पर दौड़ रही गुवाहाटी -जम्मूतवी ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गयी और पीछे से यात्रियों से भरी बारह बोगियां जो कि बी- 2 से जुड़े थे अचानक अलग हो गई. ट्रेन ने बिना इंजन के ही मीलों की दूरी तय कर ली. जबकि ट्रेन का आगे का हिस्सा इंजन समेत पन्द्रह बोगियों को लेकर अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता गया.

कटिहार रेलवे कंट्रोल को दी गई जानकारीः गनीमत ये रही कि समय रहते इस घटना की खबर कटिहार रेलवे कंट्रोल को मिल गई. जिसके बाद उस ट्रैक पर तत्काल किसी अन्य ट्रेन के परिचालन को रुकवाकर किसी तरह ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर देर रात कटिहार लाया गया, जहां युद्व स्तर पर कर्मचारियों ने मिलकर ट्रेन के कम्पलिंग बदले और वातानुकूलित बोगियों के जगह दूसरे एसी कोच लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

बाल-बाल बचे ट्रेन के यात्रीः इस दौरान कटिहार रेलवे जंक्शन पर उतरे चश्मदीदों ने बताया कि वो बाल-बाल बच गए. उन्हें उड़ीसा ट्रेन हादसे की याद आ गई. वहीं, कटिहार के अपर मण्डल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं और जो भी विधि संगत होगा, दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

"लोहित एक्सप्रेस के कई डिब्बे इंजन से कटकर अगल हो गए थे. सूचना मिलने के बाद तुरंत खराब कोचों की जगह दूसरे वातानुकूलित कोचें लगायी गईं. कपलिंग को जोड़ा गया और फिर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गए हैं और इस लापरवाही में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी"- चौधरी विजय कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.