ETV Bharat / state

युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रमंडल स्तर पर खोलेगी टूल सेंटर - youth become self independent

बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने प्रमंडल स्तर पर टूल सेंटर खोले जाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है.

तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 11:47 AM IST

कटिहारः बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. प्रदेश के सभी प्रमंडलों में आईटीआई और पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए टूल सेंटर बनाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

सरकार प्रमंडल स्तर पर टूल सेंटर खोलेगी. आईटीआई और पॉलिटेक्निक में आधुनिकतम पाठ्यक्रम शामिल किये जायेंगे. जिससे युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें. -तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री

तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री
टूल सेंटर और ट्रेनिंग रूम खोलेगी सरकार
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत सूबे के प्रत्येक प्रमंडलों में टूल सेंटर और ट्रेनिंग रूम खोलने का फैसला लिया है. इसके लिये कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है. ऐसे युवा जो आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों से अपने कोर्स कर पासआउट होंगें, उनके लिये प्रमंडल मुख्यालय स्तर पर टूल सेंटर का निर्माण करेगें. युवा टूल रूम और ट्रेनिंग सेंटरों में अत्याधुनिक मशीनों के जरिये अपनी तकनीकी क्षमता को बढ़ाने में कामयाब होंगे. मैट्रिक और इंटर स्तर के छात्र भी इन संस्थानों से दीर्घकालीन प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के रूप में विकसित करने की योजना है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा है वायरल

कैबिनेट की मिल चुकी है मंजूरी
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले ही जिन मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच गयी थी. हुनरमंद और तकनीकी छात्रों के क्षमतावर्धन का खाका तैयार कर लिया था. नीतीश सरकार का मकसद न केवल रोजगार का अवसर पैदा करना है बल्कि युवाओं के लिये उद्यमी बनने के लिये मार्ग भी प्रशस्त करना है.

कटिहारः बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. प्रदेश के सभी प्रमंडलों में आईटीआई और पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए टूल सेंटर बनाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

सरकार प्रमंडल स्तर पर टूल सेंटर खोलेगी. आईटीआई और पॉलिटेक्निक में आधुनिकतम पाठ्यक्रम शामिल किये जायेंगे. जिससे युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें. -तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री

तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री
टूल सेंटर और ट्रेनिंग रूम खोलेगी सरकार
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत सूबे के प्रत्येक प्रमंडलों में टूल सेंटर और ट्रेनिंग रूम खोलने का फैसला लिया है. इसके लिये कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है. ऐसे युवा जो आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों से अपने कोर्स कर पासआउट होंगें, उनके लिये प्रमंडल मुख्यालय स्तर पर टूल सेंटर का निर्माण करेगें. युवा टूल रूम और ट्रेनिंग सेंटरों में अत्याधुनिक मशीनों के जरिये अपनी तकनीकी क्षमता को बढ़ाने में कामयाब होंगे. मैट्रिक और इंटर स्तर के छात्र भी इन संस्थानों से दीर्घकालीन प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के रूप में विकसित करने की योजना है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा है वायरल

कैबिनेट की मिल चुकी है मंजूरी
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले ही जिन मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच गयी थी. हुनरमंद और तकनीकी छात्रों के क्षमतावर्धन का खाका तैयार कर लिया था. नीतीश सरकार का मकसद न केवल रोजगार का अवसर पैदा करना है बल्कि युवाओं के लिये उद्यमी बनने के लिये मार्ग भी प्रशस्त करना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.