ETV Bharat / state

हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच

हाटे बजारे एक्सप्रेस (Hate Bajare Express ) से स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ का सोना लूट मामले में कटिहार रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यवसायी से सोना के बारे में जानकारी मांगी गई है. ताकि पता चल सके कि कितनी मात्रा में सोना की लूट हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट
स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:57 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार-बरौनी रेलखंड (Katihar-Barauni Rail Section) पर हाटे बजारे एक्सप्रेस में मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. हथियार बंद अपराधियों ने व्यवसायी पारस मणि से दो करोड़ का दो किलोग्राम से अधिक का सोना लूट लिया. इस मामले में कटिहार रेल पुलिस (Katihar Railway Police) ने जांच शुरू कर दी है. कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक संजय भारती (Katihar Rail SP Sanjay Bharti) ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की तफ्तीश की. वहीं पीड़ित व्यवसाई से वारदात के बारे में भी आवश्यक पूछताछ की. रेल पुलिस स्थानीय बरारी थाने की मदद से अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुट गयी हैं.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब

अपराधियों की पहचान में जुटी रेल पुलिस: घटना की जानकारी देते हुए कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक संजय भारती ने बताया कि "रेल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उसके बाद रेल पुलिस ने मामले की फौरन कार्रवाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे वारदात की जांच की. जिस जगह घटना हुई है उसके आसपास कोई भी स्टेशन या ट्रेन स्टॉपेज नहीं है, इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया."

व्यवसायी से मांगी गई गोल्ड की जानकारी: रेल पुलिस अधिक्षक ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी से गोल्ड के बारे में भी पूछताछ की. जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि लूटे गए सोने का वजन कितना था और उसे कहां से खरीदा गया था. लेकिन पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि लूटा गया सोना के साथ ही सोने के दुकान से खरीदगी का रसीद भी थी, लेकिन जब कोलकाता के सोना दुकान से इस मामले में फोन पर जांच की गई तो मामला में ज्यादा कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी.

अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात: पीड़ित व्यवसायी पारस मणि ने बताया कि अपराधियों ने जबरन जांच के नाम पर बैग छीन लिये. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर चलती ट्रेन में अपराधियों द्वारा लूटपाट की यह अब तक की सबसे बड़ी वारदात बताया जा रहा है. जिसने यात्रियों के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा डाली हैं. फिलहाल कटिहार रेल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सहरसा: पैसेंजर ट्रेन में डकैती, हथियार बंद अपराधी ने दिया घटना को अंजाम

कटिहार: बिहार के कटिहार-बरौनी रेलखंड (Katihar-Barauni Rail Section) पर हाटे बजारे एक्सप्रेस में मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. हथियार बंद अपराधियों ने व्यवसायी पारस मणि से दो करोड़ का दो किलोग्राम से अधिक का सोना लूट लिया. इस मामले में कटिहार रेल पुलिस (Katihar Railway Police) ने जांच शुरू कर दी है. कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक संजय भारती (Katihar Rail SP Sanjay Bharti) ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की तफ्तीश की. वहीं पीड़ित व्यवसाई से वारदात के बारे में भी आवश्यक पूछताछ की. रेल पुलिस स्थानीय बरारी थाने की मदद से अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुट गयी हैं.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब

अपराधियों की पहचान में जुटी रेल पुलिस: घटना की जानकारी देते हुए कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक संजय भारती ने बताया कि "रेल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उसके बाद रेल पुलिस ने मामले की फौरन कार्रवाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे वारदात की जांच की. जिस जगह घटना हुई है उसके आसपास कोई भी स्टेशन या ट्रेन स्टॉपेज नहीं है, इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया."

व्यवसायी से मांगी गई गोल्ड की जानकारी: रेल पुलिस अधिक्षक ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी से गोल्ड के बारे में भी पूछताछ की. जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि लूटे गए सोने का वजन कितना था और उसे कहां से खरीदा गया था. लेकिन पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि लूटा गया सोना के साथ ही सोने के दुकान से खरीदगी का रसीद भी थी, लेकिन जब कोलकाता के सोना दुकान से इस मामले में फोन पर जांच की गई तो मामला में ज्यादा कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी.

अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात: पीड़ित व्यवसायी पारस मणि ने बताया कि अपराधियों ने जबरन जांच के नाम पर बैग छीन लिये. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर चलती ट्रेन में अपराधियों द्वारा लूटपाट की यह अब तक की सबसे बड़ी वारदात बताया जा रहा है. जिसने यात्रियों के साथ पुलिस की भी नींद उड़ा डाली हैं. फिलहाल कटिहार रेल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सहरसा: पैसेंजर ट्रेन में डकैती, हथियार बंद अपराधी ने दिया घटना को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.