ETV Bharat / state

हैदराबाद घटना से लड़कियों में बढ़ी जागरूकता, आत्मरक्षा के लिए सीख रहीं हैं मार्शल आर्ट

कराटे सीखा रही ट्रेनर काजल ने कहा कि हैदराबाद जैसी घटना के बाद कई लड़कियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छात्रा और कई महिलाओं ने भी कराटे सीखने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है.

कराटे सीखती छात्रा
कराटे सीखती छात्रा
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:41 PM IST

कटिहार: हैदराबाद में हुए खौफनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. उस घटना के बाद से लड़कियां आत्मरक्षा करने के लिए अब मार्शल आर्ट सीख रही हैं. मार्शल आर्ट और कराटे प्रशिक्षण लेकर लड़कियां और महिलाएं खुद को सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार कर रही हैं. जिले के रेलवे कॉलोनी में करीब 150 से अधिक छात्रा कराटे सीख रही हैं.

मार्शल आर्ट और कराटे की मदद से लड़कियां खुद को मजबूत बना रही है. ताकि, हैदराबाद जैसी घटना अगर उनके साथ कभी घटे तो उससे आसानी से निपट सकें. मार्शल आर्ट सीख रही छात्रा ने कहा कि सभी को आत्मरक्षा का ज्ञान होना चाहिए. ताकि विकट परिस्थिति में उसका इस्तेमाल कर खुद की जान बचा सके. छात्रा ने ये भी कहा कि हैदराबाद में जो घटना घटी वो बड़ी दर्दनाक और हैवानियत वाली थी. अगर पीड़ित मार्शल आर्ट जानती तो शायद वह अपनी रक्षा कर आज जिंदा रहती.

कराटे सीखतीं छात्राएं

'दोषियों को मिले कड़ी सजा'
कराटे सिखा रही ट्रेनर काजल ने कहा कि हैदराबाद जैसी घटना के बाद कई लड़कियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छात्रा और कई महिलाओं ने भी कराटे सीखने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. ट्रेनर काजल ने हैदराबाद दुष्कर्म घटना पर दुख जाहिर किया है. साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.

katihar
ट्रेनर काजल

'लड़कियों को खुद करनी है अपनी सुरक्षा'
मार्शल आर्ट प्रशिक्षक टाइगर नसीम ने कहा कि लड़कियां और महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट और कराटे जैसी विद्या को सीख कर वह अपना बचाव कर सकती हैं. टाइगर नसीम ने बताया कि मार्शल आर्ट की 35 विधाएं हैं. जिसमें जुडो, कराटे, कुंग-फू, वुशु, फेसिंग, आईकिडो, ताइक्वांडो जैसी विधाएं प्रचलित हैं. उन्होंने कहा कि कटिहार मंडल रेलवे प्रशासन की ओर से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के लिए जमीन उपलब्ध कराया गया है. जहां रोजाना अभ्यास चल रहा है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी समय के बलते दौर में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने की सलाह दी थी.

कटिहार: हैदराबाद में हुए खौफनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. उस घटना के बाद से लड़कियां आत्मरक्षा करने के लिए अब मार्शल आर्ट सीख रही हैं. मार्शल आर्ट और कराटे प्रशिक्षण लेकर लड़कियां और महिलाएं खुद को सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार कर रही हैं. जिले के रेलवे कॉलोनी में करीब 150 से अधिक छात्रा कराटे सीख रही हैं.

मार्शल आर्ट और कराटे की मदद से लड़कियां खुद को मजबूत बना रही है. ताकि, हैदराबाद जैसी घटना अगर उनके साथ कभी घटे तो उससे आसानी से निपट सकें. मार्शल आर्ट सीख रही छात्रा ने कहा कि सभी को आत्मरक्षा का ज्ञान होना चाहिए. ताकि विकट परिस्थिति में उसका इस्तेमाल कर खुद की जान बचा सके. छात्रा ने ये भी कहा कि हैदराबाद में जो घटना घटी वो बड़ी दर्दनाक और हैवानियत वाली थी. अगर पीड़ित मार्शल आर्ट जानती तो शायद वह अपनी रक्षा कर आज जिंदा रहती.

कराटे सीखतीं छात्राएं

'दोषियों को मिले कड़ी सजा'
कराटे सिखा रही ट्रेनर काजल ने कहा कि हैदराबाद जैसी घटना के बाद कई लड़कियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छात्रा और कई महिलाओं ने भी कराटे सीखने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. ट्रेनर काजल ने हैदराबाद दुष्कर्म घटना पर दुख जाहिर किया है. साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.

katihar
ट्रेनर काजल

'लड़कियों को खुद करनी है अपनी सुरक्षा'
मार्शल आर्ट प्रशिक्षक टाइगर नसीम ने कहा कि लड़कियां और महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट और कराटे जैसी विद्या को सीख कर वह अपना बचाव कर सकती हैं. टाइगर नसीम ने बताया कि मार्शल आर्ट की 35 विधाएं हैं. जिसमें जुडो, कराटे, कुंग-फू, वुशु, फेसिंग, आईकिडो, ताइक्वांडो जैसी विधाएं प्रचलित हैं. उन्होंने कहा कि कटिहार मंडल रेलवे प्रशासन की ओर से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के लिए जमीन उपलब्ध कराया गया है. जहां रोजाना अभ्यास चल रहा है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी समय के बलते दौर में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने की सलाह दी थी.

Intro:.........कटिहार की बेटियाँ अब खुद करेंगी अपनी सुरक्षा......। घर की दहलीज लाँघ कर सीख रहीं हैं कराटे और मार्शल आर्ट के गुर ताकि अस्मत को महफूज रखने के लिये आपात स्थिति में कर सकें बचाव.......। हैदराबाद गैंग रेप हादसे के बाद सेल्फ डिफेंस के प्रति युवतियों में बढ़ा रुझान.....।


Body:यह दृश्य कटिहार के रेलवे कॉलोनी का है जहाँ बेटियाँ मार्शल और आर्ट कराटे के गुर सीख रही हैं .....। करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लड़कियाँ हर दिन यहाँ अभ्यास करती हैं । कराटे सीख रही काजल बताती हैं कि कराटे आत्मविश्वास बढ़ाता हैं । कराटे और मार्शल आर्ट विधिबढ अभ्यास की प्रणाली और बचाव के लिये ट्रेनिंग की परंपराएं हैं जिसका मकसद हैं कि खुद की या दूसरों की किसी शारीरिक जिन्दगी से रक्षा । मार्शल आर्ट को विज्ञान और कला दोनों माना जाता हैं । इनमें से कई कलाओं का प्रतिस्पर्धात्मक अभ्यास किया जाता हैं । उन्होंने बताया कि आज की हर लड़कियों को इसकी कला सीखनी चाहिये । जो घटना हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका के साथ हुआ हैं , थोड़ा मार्शल आर्ट का ज्ञान होता तो शायद वह वक्त से मुकाबला कर सकती थी और उनकी जान भी बच सकती थी । रागिनी कुमारी ने बताया कि किसी मुश्किल में से आत्मरक्षा के गुर सिखाता हैं मार्शल आर्ट....। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महिलाओं को लेकर कई तरह की घटनायें सामने आ रही हैं , जिससे निपटने के गुर इस विधा में सिखाये जाते हैं। मार्शल आर्ट से प्रशिक्षित होकर लड़कियाँ ना केवल अपनी रक्षा करने में समर्थ हो रही हैं बल्कि बुरे वक्त में असामाजिक तत्वों पर कहर भी बनकर टूटती हैं । रानू कुमारी ने बताया कि यदि डॉक्टर प्रियंका मार्शल आर्ट सीखी होती तो शायद आज हमारे बीच में वह जिन्दा होती....। ट्रेनर काजल ने बताया कि हैदराबाद गैंग रेप की घटना के बाद कई लड़कियों ने उनसे संपर्क साधा हैं और ट्रेनिंग के प्रति दिलचस्पी दिखायी हैं । मार्शल आर्ट प्रशिक्षक टाइगर नसीम खान ने बताया जिले में मार्शल आर्ट की 35 विधाओं में से जुडो , कराटे , कुंगफू , वुशु , फेसिंग , आईकिडो, ताइक्वांडो जैसी विधायें प्रचलित हैं । कटिहार मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा सेल्फ डिफेंस के ट्रेनिंग देने के लिये जमीन उपलब्ध कराए गये हैं जिसपर प्रतिदिन अभ्यास चलता हैं ......।


Conclusion:भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने समय के बदलते दौर में आत्मरक्षा को सुरक्षा का बेहतर उपाय बताते हुए कहा था कि कॉलेज और शिक्षा संस्थाओं में हर लड़कियों को मार्शल आर्ट देने की वकालत की थी और कहा था कि लड़कियों को जुडो - कराटे सीखना चाहिये.....। कटिहार की बेटियों का भी कुछ इसी तरह का आह्वान हैं कि शिक्षा के साथ सुरक्षा के गुर सीखें और ताउम्र आत्मनिर्भर बने.....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.