ETV Bharat / state

सराहनीय कदम : 10 वर्षीय बच्ची ने गुल्लक तोड़ PM आपदा कोष में दिए 409 रुपए - छात्रा ने किया दान

कोरोना से लड़ने के लिए जहां सेलिब्रेटी से लेकर बड़ी हस्तियां पीएम रिलीफ फंड में योगदान दे रही हैं, वहीं कटिहार में कक्षा चार की एक नन्ही बच्ची ने अपने गुल्लक से चार सौ रुपए का योगदान दिया है.

pm
pm
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:09 PM IST

कटिहार: कोरोना वायरस की जंग में सभी लोग अपने-अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग कर रहे हैं. वहीं जिले की वर्ग चार की एक छात्रा ने पीएम आपदा राहत कोष में अपने गुल्लक में रखे पैसे डीएसपी के समक्ष एसबीआई मैनेजर को सौंपे हैं. यह मामला मनिहारी बजार के वार्ड संख्या एक का है. यहां के दीपक शर्मा की 10 वर्षीय बेटी पलक शर्मा ने अपने गुल्लक में जमा किए पैसे अनुदान में दे दिए, जिसे वह कई महीनों से जमा कर रही थीं.

पीएम के आह्वान ने किया प्रभावित

पलक शर्मा मनिहारी के नेशनल पब्लिक स्कूल की वर्ग चार की छात्रा हैं. मेधावी छात्रा पलक अपने विद्यालय में पढ़ाई- लिखाई के साथ सामाजिक कार्यो में भी रुचि रखती हैं. जब भारत में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन हुआ और प्रधानमंत्री मोदी ने समाचार पत्रों और टीवी के माध्यम से इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आपदा राहत कोष में दान देने का आह्वान किया गया. उसी वक्त छोटी बच्ची पलक ने भी राहत कोष में सहयोग करने का संकल्प लिया.

देखें रिपोर्ट.

'मैंने भी योगदान करने की ठानी'

उन्होंने अनुमंडल पुलिस कार्यलय में डीएसपी के समक्ष स्टेट बेंक के शाखा प्रबंधक को अपना गुल्लक तोड़कर उसमें रखे 409 रुपए सौंप दिए. पलक ने कहा कि जब करोना की महामारी पूरे विश्व में फैलने लगी तब लोग सहायता के लिए आगे आ रहे थे. मैंने भी यह सोचकर पैसा जमा करना शुरू किया कि एक दिन राहत कोष में दान कर सकूं. ऐसा करके मुझे अच्छा लग रहा है.

donate
अपने गुल्लक के साथ पलक

अधिकारियों ने की बच्ची के जज्बे की तारीफ
वहीं, इस संबंध मे मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाखरी ने कहा कि मैं बच्ची के इस जज्बे को सलाम करता हूं. बच्ची के माता-पिता को अच्छे संस्कार के लिए धन्यवाद देता हूं. दूसरी तरफ एसबीआई के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि पलक ने बहुत ही सराहनीय एवं प्ररेणादायक कार्य किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पीएम आपदा फंड मे योगदान करना चाहता है, वह सीधे बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही सभी ने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की.

donate
पैसे गिनते अधिकारी

कटिहार: कोरोना वायरस की जंग में सभी लोग अपने-अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग कर रहे हैं. वहीं जिले की वर्ग चार की एक छात्रा ने पीएम आपदा राहत कोष में अपने गुल्लक में रखे पैसे डीएसपी के समक्ष एसबीआई मैनेजर को सौंपे हैं. यह मामला मनिहारी बजार के वार्ड संख्या एक का है. यहां के दीपक शर्मा की 10 वर्षीय बेटी पलक शर्मा ने अपने गुल्लक में जमा किए पैसे अनुदान में दे दिए, जिसे वह कई महीनों से जमा कर रही थीं.

पीएम के आह्वान ने किया प्रभावित

पलक शर्मा मनिहारी के नेशनल पब्लिक स्कूल की वर्ग चार की छात्रा हैं. मेधावी छात्रा पलक अपने विद्यालय में पढ़ाई- लिखाई के साथ सामाजिक कार्यो में भी रुचि रखती हैं. जब भारत में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन हुआ और प्रधानमंत्री मोदी ने समाचार पत्रों और टीवी के माध्यम से इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आपदा राहत कोष में दान देने का आह्वान किया गया. उसी वक्त छोटी बच्ची पलक ने भी राहत कोष में सहयोग करने का संकल्प लिया.

देखें रिपोर्ट.

'मैंने भी योगदान करने की ठानी'

उन्होंने अनुमंडल पुलिस कार्यलय में डीएसपी के समक्ष स्टेट बेंक के शाखा प्रबंधक को अपना गुल्लक तोड़कर उसमें रखे 409 रुपए सौंप दिए. पलक ने कहा कि जब करोना की महामारी पूरे विश्व में फैलने लगी तब लोग सहायता के लिए आगे आ रहे थे. मैंने भी यह सोचकर पैसा जमा करना शुरू किया कि एक दिन राहत कोष में दान कर सकूं. ऐसा करके मुझे अच्छा लग रहा है.

donate
अपने गुल्लक के साथ पलक

अधिकारियों ने की बच्ची के जज्बे की तारीफ
वहीं, इस संबंध मे मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाखरी ने कहा कि मैं बच्ची के इस जज्बे को सलाम करता हूं. बच्ची के माता-पिता को अच्छे संस्कार के लिए धन्यवाद देता हूं. दूसरी तरफ एसबीआई के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि पलक ने बहुत ही सराहनीय एवं प्ररेणादायक कार्य किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पीएम आपदा फंड मे योगदान करना चाहता है, वह सीधे बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही सभी ने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की.

donate
पैसे गिनते अधिकारी
Last Updated : Apr 9, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.