ETV Bharat / state

कटिहार में नहीं थम रही मॉब लिंचिंग, पिछले दो महीनों में 11 लोग हुए हैं शिकार - incidents of mob lynching

जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इन घटनाओं को रोकने में सरकार और प्रशासन नाकाम साबित हो रहे हैं.

भीड़ से निर्दोष को बचाती पुलिस
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 12:01 PM IST

कटिहार: राज्य में मॉब लिंचिंग एक रोग बन गया है. जिसकी चपेट में प्रदेश का हर जिला है. हर तरफ से मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. सभी घटनाओं के पीछे अफवाह एक बड़ी वजह है. इस तरह की अफवाह को रोकने में सरकार और प्रशासन की सारी कवायद नाकाम साबित हो रही है. जिले में पिछले 2 महीने के अंदर बच्चा चोरी के अफवाह में कुल 11 मॉब लिंचिंग की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

नहीं थम रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं
जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. हाल ही में बलिया बलोन थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की दो घटनाएं सामने आई हैं. जहां एक बार फिर से बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से एक निर्दोष को भीड़ ने बेरहमी से मारा.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं में कमी नहीं हो रही है

इन थानों में इतनी घटनाएं
मॉब लिंचिंग की यह इका-दुका घटना नहीं है, जहां भीड़ ने अफवाह के आधार पर किसी को शिकार बनाया है. इस तरह की घटनाओं की फेहरिस्त लंबी है. पिछले एक से दो महीनों के अंदर कई सारी घटनाएं हुईं. कदवा थाना क्षेत्र में चार, मनसाही थाना क्षेत्र में दो, सहायक थाना क्षेत्र में दो और आजमनगर थाना क्षेत्र में एक मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं.

कटिहार
मॉब लिंचिंग की घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

'अफवाहों की वजह से हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं'
एसपी विकास कुमार का कहना है कि बच्चा चोरी की वजह से हुई घटनाओं की जब जांच की गई तो सभी जगह इसके पीछे अफवाह पाई गई. इन अफवाहों का सच से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हालिया मामले में मॉब लिंचिंग के शिकार व्यक्ति को भीड़ के हाथों से बचाने में सफल रही. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह में लोगों को पत्र के माध्यम से अपील की जा रही है कि इस तरह की घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

कटिहार: राज्य में मॉब लिंचिंग एक रोग बन गया है. जिसकी चपेट में प्रदेश का हर जिला है. हर तरफ से मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. सभी घटनाओं के पीछे अफवाह एक बड़ी वजह है. इस तरह की अफवाह को रोकने में सरकार और प्रशासन की सारी कवायद नाकाम साबित हो रही है. जिले में पिछले 2 महीने के अंदर बच्चा चोरी के अफवाह में कुल 11 मॉब लिंचिंग की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

नहीं थम रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं
जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. हाल ही में बलिया बलोन थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की दो घटनाएं सामने आई हैं. जहां एक बार फिर से बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से एक निर्दोष को भीड़ ने बेरहमी से मारा.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं में कमी नहीं हो रही है

इन थानों में इतनी घटनाएं
मॉब लिंचिंग की यह इका-दुका घटना नहीं है, जहां भीड़ ने अफवाह के आधार पर किसी को शिकार बनाया है. इस तरह की घटनाओं की फेहरिस्त लंबी है. पिछले एक से दो महीनों के अंदर कई सारी घटनाएं हुईं. कदवा थाना क्षेत्र में चार, मनसाही थाना क्षेत्र में दो, सहायक थाना क्षेत्र में दो और आजमनगर थाना क्षेत्र में एक मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं.

कटिहार
मॉब लिंचिंग की घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

'अफवाहों की वजह से हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं'
एसपी विकास कुमार का कहना है कि बच्चा चोरी की वजह से हुई घटनाओं की जब जांच की गई तो सभी जगह इसके पीछे अफवाह पाई गई. इन अफवाहों का सच से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हालिया मामले में मॉब लिंचिंग के शिकार व्यक्ति को भीड़ के हाथों से बचाने में सफल रही. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह में लोगों को पत्र के माध्यम से अपील की जा रही है कि इस तरह की घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Intro:कटिहार

सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी निर्देश के बावजूद जिले में बच्चा चोरी के संदेह पर मॉब लिंचिंग जैसी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो महीनों के अंदर जिले में एक दर्जन के करीब मॉब लिंचिंग की घटना हुई है जिसमें एक की जान भी चली गई है वहीं अधिकांश लोगों को पुलिस और आम लोगों के सहायता से बचाया भी गया है।Body:सूबे के सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर विराम लगाये। इसके लिए जरूरी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। बावजूद भीड़ के द्वारा बच्चा चोर के अपवाह पर या किसी अन्य मामले में इस तरह का अपराध किया जा रहा है। सूबे के अधिकांश ज़िलों से बच्चा चोर के अफवाह पर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों का घेराव कर पीटा जा रहा है।

कटिहार जिले में पिछले 2 महीने के अंदर बच्चा चोरी के अपवाह में कुल 11 घटनाएं हुई हैं वहीं एक घटना में व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जिले के अलग-अलग प्रखंडों से भीड के द्वारा इंसाफ देने वाली घटना में इजाफा भी हुआ है। बलिया बेलोन थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के अपवाह में दो घटना, कदवा थाना क्षेत्र में चार, मनसाही थाना क्षेत्र में 2, सहायक थाना क्षेत्र में दो, आजमनगर थाना क्षेत्र में 1, वहीं रौतारा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।Conclusion:कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की मानें तो बच्चा चोरी के अफवाह में हुई घटना जांच में सही नहीं पाया गया है। जिले में हुई इस तरह की घटना में स्थानीय लोगों के द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को बच्चा चोरी के अफवाह में घेराव किया गया था लेकिन आम लोगों को सहयोग से और पुलिस की तत्परता के कारण सभी जगह हुए घटना में पीड़िता को भीड़ से निकालकर बचाया गया है। विकास कुमार ने बताया जिले में अभी तक मॉब लिंचिंग में एक कांड अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। कटिहार में मॉब लिंचिंग की कोई भी घटना सही नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया बच्चा चोर के अफवाह में लोगों से पत्र के माध्यम से अपील किया जा रहा है कि इस तरह की घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.