ETV Bharat / state

कटिहार: बीजेपी नेता पर फायरिंग करने वाले 4 कुख्यात गिरफ्तार - आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार डब्लू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जिले के ही सुजीत झा, कुन्दन राय और मो. राजा के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों ने शहर को अशांत कर रखा था.

कटिहार में 4 कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:25 AM IST

कटिहार: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीजेपी नेता, टाइल्स कारोबारी समेत कई हत्याओं को अंजाम देने वाले 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्तौल, 3 राउंड कारतूस, मोबाइल और 1 बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे.

कटिहार
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस

पुलिस की तत्परता के कारण हुई गिरफ्तारी
इस बाबत पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बताया कि विगत गुरूवार को दो अज्ञात बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक के पास टाइल्स कारोबारी डब्ल्यू साह और भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव को गोली मार कर घायल कर दिया था. इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए. बदमाशों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ सदर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले अज्ञात बदमाशों की शिनाख्त की. जिसके बाद पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

4 कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर 3 अन्य भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डब्लू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जिले के ही सुजीत झा, कुन्दन राय और मो. राजा के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों ने शहर को अशांत कर रखा था. गिरफ्तार सभी बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि कुख्यात डब्लू सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल के साथ हाथापाई करते हुए एसआई सदाबुल हक को घायल भी कर दिया था.

बरामद हथियार
बरामद मोबाइल और हथियार

अन्य अपराधी की गिरफ्तारी भी जल्द- एसपी
जिले के एसपी विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के कटिहार में मौजूदगी और समीक्षात्मक बैठक के दौरान रंगदारी वसूलने की घटना को अंजाम दिया था. जिससे सभी अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ चल रही है. जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तारी किया जाएगा.

एसपी , कटिहार
विकास कुमार, एसपी , कटिहार

कटिहार: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीजेपी नेता, टाइल्स कारोबारी समेत कई हत्याओं को अंजाम देने वाले 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्तौल, 3 राउंड कारतूस, मोबाइल और 1 बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे.

कटिहार
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस

पुलिस की तत्परता के कारण हुई गिरफ्तारी
इस बाबत पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बताया कि विगत गुरूवार को दो अज्ञात बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक के पास टाइल्स कारोबारी डब्ल्यू साह और भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव को गोली मार कर घायल कर दिया था. इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए. बदमाशों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ सदर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले अज्ञात बदमाशों की शिनाख्त की. जिसके बाद पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

4 कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर 3 अन्य भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डब्लू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जिले के ही सुजीत झा, कुन्दन राय और मो. राजा के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों ने शहर को अशांत कर रखा था. गिरफ्तार सभी बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि कुख्यात डब्लू सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल के साथ हाथापाई करते हुए एसआई सदाबुल हक को घायल भी कर दिया था.

बरामद हथियार
बरामद मोबाइल और हथियार

अन्य अपराधी की गिरफ्तारी भी जल्द- एसपी
जिले के एसपी विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के कटिहार में मौजूदगी और समीक्षात्मक बैठक के दौरान रंगदारी वसूलने की घटना को अंजाम दिया था. जिससे सभी अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ चल रही है. जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तारी किया जाएगा.

एसपी , कटिहार
विकास कुमार, एसपी , कटिहार
Intro:......कटिहार पुलिस की बड़ी सफलता .....। टाइल्स कारोबारी सहित बीजेपी नेताओं को दुकान में घुस गोली मारने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार ......। वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल , जिन्दा गोली , मोबाइल सेट और बाइक भी बरामद .....। यह वारदात बदमाशों द्वारा कानून - व्यवस्था को था खुलेआम चैलेंज क्योंकि जिस समय बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कटिहार में थे मौजूद , ठीक उसी समय बदमाशों ने बीजेपी के दो नेताओं को सरेआम गोली मार चलते बने थे .....।


Body:कटिहार नगर थाने में मीडिया से मुखातिब होते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को दो अज्ञात बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक के समीप टाइल्स कारोबारी डब्ल्यू साह और भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव को गोली मार बुरी तरह जख्मी कर दिया था । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिये एसडीपीओ सदर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम बनायी थी और सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गयी जिसमें मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान कुख्यात अपराधकर्मी डब्ल्यू सिंह को एक देशी पिस्टल , तीन जिन्दा गोली और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया । बदमाश डब्ल्यू सिंह के निशानदेही पर तीन अन्य आरोपी सुजीत झा , कुन्दन रॉय और मो. राजा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों का वारदात को अंजाम देने का मकसद दहशत फैलाकर रंगदारी और पैसा ऐंठने का था और आरोपी डब्ल्यू सिंह का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास भी रहा हैं । आरोपी डब्ल्यू सिंह ने धड़पकड़ के दौरान पुलिस बल के साथ हाथापाई करते हुए एसआई सदाबुल हक को घायल भी कर दिया .....। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य अपराधी संजीत राम उर्फ सोखा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की गयी हैं , जिसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जायेगी .......।।


Conclusion:लूटपाट के इस वारदात के खुलासे के बाद कटिहार पुलिस की जान में जान आयी हैं क्योंकि जिस तरह से बदमाशों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के कटिहार में मौजूदगी और समीक्षात्मक बैठक के दौरान रंगदारी वसूलने के लिये घटना को अंजाम दिया था , वह कानून - व्यवस्था को खुल्लमखुल्ला चैलेंज था । अब देखना दिलचस्प होगा कि इस काण्ड के बाकी आरोपी कब तक कानून की गिरफ्त में आते हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.