कटिहार: जिले के बारसोई थाना क्षेत्र (Barsoi Police Station Area) में महानंदा नदी में नहाने के दौरान चार किशोर डूब गये (4 Drown in Mahananda River ). शोरगुल की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दो अब भी लापता हैं. काफी खोजबीन के बाद दो अन्य किशोरों का पता नहीं चला. जिसके बाद प्रशासन ने घटना की सूचना एनडीआरएफ को दे दी है. अब घटनास्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश करेगी.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में डूबे 5 बच्चे, 2 की तलाश जारी
पूरा मामला जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के सद्भावना मैदान के समीप का है. जहां महानंदा नदी में नहाने के दौरान चार किशोर डूब गये. स्थानीय लोगों की मदद से चार में से दो को किसी तरह बचा लिया गया जबकि दो अभी लापता बताये हैं. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सभी किशोर महानंदा नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक एक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. एक को डूबता देख दूसरे ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लगा. इसी तरह से बारी-बारी से सभी डूब गये.
लापता किशोरों का नाम अदित्य पासवान पिता पवन पासवान और अंकित चौहान पिता निमाई चौहान बताया जा रहा है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जल्द घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचने वाली.
बारसोई के अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय ने बताया कि जल्द ही एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीम आ रही है. रात होने की वजह से डूबे हुए बच्चों की खोजबीन में दिक्कत हो रही है, लेकिन प्रशासन तलाशी के लिये हर मुमकिन कदम उठायेगा.
ये भी पढ़ें- VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?