कटिहार: जिले में अपराधियों ने टाईल्स कारोबारी डब्ल्यू साह और भाजपा नेता वीरेन्द्र साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसमें इस्तेमाल आर्म्स, बाइक और मोबाइल की बरामदगी भी की गई है.
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
चार दिन पहले अपराधियों ने दुकान में घुसकर सरेआम गोलीबारी की थी. पुलिस के इस एक्शन प्लान से कारोबारी काफी खुश हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कारोबारियों का एक शिष्टमंडल स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मिला और कानून पर भरोसा जताया. इसके साथ ही उन्होनें अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बेहतर प्रबंधन के जरिए मिली सफलता
कटिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने कहा कि पुलिस ने कम समय में बेहतर प्रबंधन के जरिए सफलता पाई है. इसके लिए वे लोग पुलिस के शुक्रगुजार हैं.
![katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4828831_picture.jpg)
चिंतामुक्त हुए कारोबारी
कटिहार को मिनी कोलकाता के रूप में देखा जाता है. कोलकाता से सीधे रेलमार्ग से जुड़े होने के कारण सीमांचल में यह व्यापार का हब है. यहां एक दिन में करोड़ों का ट्रांजेक्शन होता है. इस घटना से व्यापारियों में चिंता बनी हुई थी. अपराधियों की गिरफ्तारी से कारोबारी चिंतामुक्त हुए हैं.