कटिहार: जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से 4 मासूमों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही ने एक बार फिर कटिहार में अपना कहर बरपाया है. पहली घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र का है जहां तेज रफ्तार बस ने एक 14 साल के बच्चे को रौंद डाला और एक 15 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज कोढा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
वाहन ने बच्चों को कुचला
दूसरी घटना बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भसदिया का है जहां एक ट्रैक्टर ने 1 साल के मासूम को रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, तीसरी घटना फलका थाना क्षेत्र के अठगामा का है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चों को कुचल डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - नवादा: दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग, सिर्फ खोखा गिनकर पुलिस हो गई शांत?
सड़क दुर्घटना में चार बच्चों की मौत
जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई चार बच्चों की मौत से पूरा इलाका सहम गया है और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि सभी बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच किया जा रहा है.