ETV Bharat / state

बीजेपी का पूरा नाम 'बड़का झुट्ठा पार्टी'- कन्हैया कुमार - कटिहार

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Katihar
कटिहार
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:04 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

जिले के आजमनगर थाना ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत पहले लोगों से कहा था कि मिट्टी में मिल जाउंगा लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाउंगा. लेकिन अपनी कुर्सी बचाने के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया. सभा के दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी का पूरा नाम 'बड़का झुट्ठा पार्टी' बताया.

“आज वृद्धावस्था पेंशन महज चार सौ रुपया दिया जाता है. जबकि मोबाइल रिचार्ज ही 370 रुपए का होता है. इसलिए हमलोगों ने वृद्धावस्था बढ़ाने का संकल्प पत्र में वादा किया हैं. देश का किसान मर रहा है. सरहद पर सैनिक मर रहे हैं लेकिन टीवी पर हिन्दू - मुसलमान होता है. पांच साल में सरकार को बदलने का प्रावधान किया गया है और यदि इस सरकार को नहीं बदला गया तो यह निरंकुश हो जाएगी”- कन्हैया कुमार

किए जाएंगे सभी वादे पूरे
कन्हैया कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. इसलिए वोट की ताकत से सरकार बदलिए. आपकी लड़ाई उससे हैं जो धूर्त है. उन्होंने कहा कि जोर से इंकलाब का आगाज करना है. अधिक से अधिक मतदान में शामिल हो जिससे वोटों का प्रतिशत बढ़ सकें. उन्हीने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो जो वादा किया हैं , उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपके इंसान होने का वजूद बना रहे , तो आपको यह संकल्प लेना होगा कि इस बार बदलाव की बयार लानी है. अच्छे उम्मीदवार का चयन करना होगा. आपको अपने मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जायेगी लेकिन भटकना नहीं है.

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

जिले के आजमनगर थाना ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत पहले लोगों से कहा था कि मिट्टी में मिल जाउंगा लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाउंगा. लेकिन अपनी कुर्सी बचाने के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया. सभा के दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी का पूरा नाम 'बड़का झुट्ठा पार्टी' बताया.

“आज वृद्धावस्था पेंशन महज चार सौ रुपया दिया जाता है. जबकि मोबाइल रिचार्ज ही 370 रुपए का होता है. इसलिए हमलोगों ने वृद्धावस्था बढ़ाने का संकल्प पत्र में वादा किया हैं. देश का किसान मर रहा है. सरहद पर सैनिक मर रहे हैं लेकिन टीवी पर हिन्दू - मुसलमान होता है. पांच साल में सरकार को बदलने का प्रावधान किया गया है और यदि इस सरकार को नहीं बदला गया तो यह निरंकुश हो जाएगी”- कन्हैया कुमार

किए जाएंगे सभी वादे पूरे
कन्हैया कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. इसलिए वोट की ताकत से सरकार बदलिए. आपकी लड़ाई उससे हैं जो धूर्त है. उन्होंने कहा कि जोर से इंकलाब का आगाज करना है. अधिक से अधिक मतदान में शामिल हो जिससे वोटों का प्रतिशत बढ़ सकें. उन्हीने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो जो वादा किया हैं , उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपके इंसान होने का वजूद बना रहे , तो आपको यह संकल्प लेना होगा कि इस बार बदलाव की बयार लानी है. अच्छे उम्मीदवार का चयन करना होगा. आपको अपने मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जायेगी लेकिन भटकना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.