ETV Bharat / state

'बांग्लादेशी घुसपैठ एक बड़ी साजिश, कटिहार को कश्मीर बनाने की हो रही है कोशिश' - Attempt to cut North East states

बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने कहा है कि एक बड़ी साजिश के तहत कटिहार और किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठ कराया जा रहा है. घुसपैठ के जरिए जिलों का नक्शा बिगाड़ने की कोशिश हो रही है.

राजवंशी सिंह, बीजेपी नेता
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 8:55 AM IST

कटिहार: प्रदेश भर में एनआरसी की मांग तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में एनआरसी लागू होनी चाहिए. बांग्लादेशी घुसपैठिए आने के कारण बिहार के लोगों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. इस बीच बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने भी एनआरसी को जरूरी बताया है.

KATIHAR
डिजाइन इमेज

बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने कहा है कि एक बड़ी साजिश के तहत कटिहार और किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठ कराया जा रहा है. घुसपैठ के जरिए जिलों का नक्शा बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम बहुल राज्य बनाकर नार्थ-ईस्ट राज्यों को काटने की कोशिश हो रही है.

KATIHAR
डिजाइन इमेज

'कटिहार को कश्मीर बनते देर नहीं लगेगी'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ होना एक पडयंत्र है. यदि जल्द हालात पर नियंत्रण नहीं किया गया तो हालात और खराब हो जाएंगे. राजवंशी सिंह ने यह भी कहा कि कटिहार में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, वैसे में कटिहार को कश्मीर बनते देर नहीं लगेगी.

KATIHAR
डिजाइन इमेज

जल्द उठाना होगा कोई ठोस कदम- राजवंशी सिंह
बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि जिस तरह धारा 370 हटाकर कश्मीर के हालात को संभालने की कोशिश हो रही है. ठीक उसी तरह जल्द से जल्द कटिहार के लिए भी कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सरकार से इसको लेकर आग्रह किया, साथ ही जनता को भी एकजुट होने के लिए आह्वान किया.

एनआरसी पर बोले बीजेपी नेता राजवंशी सिंह

मौजूदा समय में मुस्लिम बहुल जिला है कटिहार
पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह ने बताया कि कटिहार मुस्लिम आबादी के हिसाब से बिहार का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. मौजूदा समय में यहां की मुस्लिम आबादी 44.46 % है. उन्होंने इसे ही जनसंख्या में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेशी मुसलमान यहां हैं, वो यहां के वास्तविक नागरिक नहीं हैं, बल्कि विस्थापित मुसलमान लोग हैं.

कटिहार: प्रदेश भर में एनआरसी की मांग तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में एनआरसी लागू होनी चाहिए. बांग्लादेशी घुसपैठिए आने के कारण बिहार के लोगों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. इस बीच बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने भी एनआरसी को जरूरी बताया है.

KATIHAR
डिजाइन इमेज

बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने कहा है कि एक बड़ी साजिश के तहत कटिहार और किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठ कराया जा रहा है. घुसपैठ के जरिए जिलों का नक्शा बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम बहुल राज्य बनाकर नार्थ-ईस्ट राज्यों को काटने की कोशिश हो रही है.

KATIHAR
डिजाइन इमेज

'कटिहार को कश्मीर बनते देर नहीं लगेगी'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ होना एक पडयंत्र है. यदि जल्द हालात पर नियंत्रण नहीं किया गया तो हालात और खराब हो जाएंगे. राजवंशी सिंह ने यह भी कहा कि कटिहार में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, वैसे में कटिहार को कश्मीर बनते देर नहीं लगेगी.

KATIHAR
डिजाइन इमेज

जल्द उठाना होगा कोई ठोस कदम- राजवंशी सिंह
बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि जिस तरह धारा 370 हटाकर कश्मीर के हालात को संभालने की कोशिश हो रही है. ठीक उसी तरह जल्द से जल्द कटिहार के लिए भी कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सरकार से इसको लेकर आग्रह किया, साथ ही जनता को भी एकजुट होने के लिए आह्वान किया.

एनआरसी पर बोले बीजेपी नेता राजवंशी सिंह

मौजूदा समय में मुस्लिम बहुल जिला है कटिहार
पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह ने बताया कि कटिहार मुस्लिम आबादी के हिसाब से बिहार का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. मौजूदा समय में यहां की मुस्लिम आबादी 44.46 % है. उन्होंने इसे ही जनसंख्या में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेशी मुसलमान यहां हैं, वो यहां के वास्तविक नागरिक नहीं हैं, बल्कि विस्थापित मुसलमान लोग हैं.

Intro:......" कटिहार और किशनगंज में बड़ी साजिश के तहत बांग्लादेशी घुसपैठ कराकर बिगाड़ा जा रहा आबादी का नक्शा....जिससे यह इलाके मुस्लिम बहुल हो जाने से देश के सेवन सिस्टर यानि पूर्वोत्तर के इलाकों की सड़क मार्ग से चल रही काटने का पडयंत्र ....। यदि जल्द हालात पर नियंत्रण नहीं गया , बंगलादेशी घुसपैठ की पहचान कर उसे बाहर नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब केन्द्र सरकार कश्मीर से धारा - 370 हटाकर समस्याओं से निजात पाने की कोशिश कर रही हैं , उसी तरह सीमाँचल के इलाकों में भी कश्मीर के जैसे हालात पैदा हो जायेंगे " ....। यह कहना हैं बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता राजवंशी सिंह का ....। पूर्व विधानपार्षद राजवंशी सिंह कटिहार में ईटीवी भारत से बात कर रहे थे ......।


Body:बीजेपी नेता और पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह ने बताया कि कटिहार जिला मुस्लिम आबादी के हिसाब से बिहार का दूसरा सबसे बड़ा जिला हैं । आज यहाँ मुस्लिम आबादी 44.46 % हैं , बड़ी तेजी से कटिहार जिले में मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई हैं । इसका कारण जनसँख्या वृद्धि नहीं हैं बल्कि बंगलादेश घुसपैठ इसका बड़ा कारण हैं । बाजाप्ता बांग्लादेश से घुसपैठ कराकर इस क्षेत्र में जनसंख्या वृद्धि कराकर इस इलाके को भारतवर्ष से काटने का प्रयास हुआ हैं । इसके पीछे बड़ी साजिश हैं । यह जो नार्थ ईस्ट के स्टेट हैं जिसे हम सेवन सिस्टर के नाम से भी जानते हैं , यदि कटिहार और किशनगंज दोनों जिले यदि मुस्लिम पॉपुलेशन बढ़ाकर कट जाते हैं तो नार्थ ईस्ट जाने का कोई दूसरा सड़क मार्ग से रास्ता बचता नहीं और इस तरह देश का सेवन सिस्टर स्टेट से स्वाभाविक रूप से कनेक्शन कट जायेगा .....। यह एक सुनियोजित साजिश हैं , इस क्षेत्र में बंगलादेश घुसपैठ कराकर इस इलाके को काटने की ....। बड़ी संख्या में बंगलादेशी घुसपैठ आये हैं और आज की तारीख में कटिहार जिला इससे सर्वाधिक प्रभावित जिला हैं । यहाँ के सामाजिक , राजनीतिक , धार्मिक और आर्थिक सारे स्थितियों पर बुरा प्रभाव पड़ा हैं बंगलादेशी घुसपैठ का .....। उन्होंने बताया कि कटिहार का बारसोई अनुमंडल के हालात और भयावह हैं ....। 1961 ई. में जहाँ बारसोई इलाके में हिन्दू आबादी 43, 549 थी और राष्ट्रीय जनसंख्या वृद्धि दर के हिसाब से यहाँ कम से कम हिन्दुओं की आबादी 50, 000 से ऊपर होनी चाहिये थी लेकिन राष्ट्रीय जनसँख्या वृद्धि दर दस साल बाद उल्टे 1971 ई. में यह तादाद सिमट कर 40, 900 में सिमट कर रह गयी ....। यानि दस साल मे हिन्दू आबादी बढ़ने के बजाय और सिमट कर ही रह गयी , हिन्दुओं का वृद्धि दर लगातार घटता ही जा रहा हैं ...। उन्होंने बताया कि 2011 ई. यह परिस्थिति और विकट हो गयी ....। पूरे देश मे हिन्दुओं का जनसंख्या वृद्धि दर 22 % थी , बिहार में हिन्दुओं का वृद्धि प्रतिशत 22.05% रहा लेकिन कटिहार के बारसोई इलाके में यह प्रतिशत सिमट कर 07.09 % रह गया । यह कटिहार में घटती हुई हिन्दू जनसंख्या का द्योतक हैं .....।


Conclusion:पूर्व विधानपार्षद और बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने लोगों से आह्वान करते हुए बताया कि बंगलादेशी घुसपैठ के खिलाफ जमकर आंदोलन के तैयार हो जायें और बांग्लादेश घुसपैठ को निकाल बाहर करने के लिये एनआरसी का लागू होना बहुत जरूरी हैं । जैसे असम में एनआरसी लागू हुआ हैं वैसे ही बिहार में एनआरसी लागू होनी चाहिये और बंगलादेशी घुसपैठ की पहचान कर उसे चुन - चुन कर बाहर करना चाहिये ......।
Last Updated : Oct 11, 2019, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.