कटिहार: बिहार के कटिहार में अगलगी की घटना हुई है. भवन निर्माण विभाग (Katihar Building Construction Office) में आग की चपेट में आने से सारी फाइलें जलकर खाक हो गयी. मजे की बात यह हैं कि बीती देर रात लगी इस आगजनी की घटना की खबर किसी को नहीं लगी. सुबह रविवार को होने के कारण कार्यालय बंद था. भवन निर्माण विभाग में आग की घटना की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा पूरे मामले की जांच के आदेश दिये है.
ये भी पढ़ें : Katihar Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने मुखियापति को गोलियों से भूना, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
मिरचाईबाड़ी स्थित भवन निर्माण कार्यालय में लगी आग: दरअसल, पूरी घटना सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी स्थित भवन निर्माण कार्यालय का है. जहां देर रात आगजनी की घटना में सारी फाइलें जलकर खाक हो गयी. आग कैसे लगी, किसी को पता मालूम नहीं है. कार्यालय कक्ष में लगी आग की चपेट में आने से सारी फाइलें, एग्रीमेंट पेपर समेत अन्य कागजात जल गये.
डीएम ने दिये जांच के आदेश: जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने आगजनी की इस घटना पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्यालय कक्ष से कुछ बचे अधजले सामानों को बाहर निकाला गया.
कार्यालय कक्ष से बचे अधजले सामानों को बाहर निकाला गया: मार्च क्लोजिंग से ठीक पूर्व रात के अंधेरे में भवन निर्माण विभाग के कागजातों की सारी फाइलें आग की भेंट चढ़ जाना सवालिया निशान खड़े करता हैं कि कहीं आगजनी की घटना एक बड़ी साजिश तो नहीं हैं. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यालय कक्ष से कुछ बचे अधजले सामानों को बाहर निकाला गया.
"सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं." - उदयन मिश्रा, जिला पदाधिकारी, कटिहार