कटिहारः बिहार सरकार ने हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद जिले के 159 शिक्षकों पर दर्ज एफआईआर वापस लिए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि जिले में इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दो केंद्र बनाए गए थे. जिसमें एक डीएस कॉलेज और दूसरा गांधी उच्च विद्यालय था. कटिहार के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के आवेदन पर 159 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अब सरकार के निर्णय के आलोक में एफआईआर वापस लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
शिक्षकों के खिलाफ धारा 321
बता दें कि फरवरी 2020 में शिक्षकों ने समान काम समान वेतन के मुद्दे पर आयोजित राज्यव्यापी हड़ताल के बाद इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सहयोग नहीं दिया था. इसके बाद हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ धारा 321 के तहत स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
सभी जिला पदाधिकारी को पत्र
कोरोना काल मे शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने सूबे के सभी जिला पदाधिकारी को पत्र जारी निर्देश दिए थे. पत्र में कहा गया था कि हड़ताल में सम्मिलित नियोजित शिक्षक जो तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल नहीं थे, उनके विरुद्ध की गई प्राथमिकी वापस ली जाए.