कटिहार: बिहार के कटिहार में घरेलू विवाद में एक महिला की हत्या (Woman murdered in Katihar) कर दी गई है. मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र (Falka Police Station) के नवटोलिया इलाके का है. जहां घरेलू विवाद इताना बढ़ गया कि महिला के पति और ससुर ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के ससुर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें-पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या, शिव मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे दंपति
बचे हुए खाने पर शुरू हुआ था विवाद: बता दें कि बीती रात घर में रोज की तरह ही खाना बना था. सभी लोगों ने खाना खा लिया लेकिन उसके बाद भी थोड़ा खाना बच गया. बचा हुआ खाना देखकर महिला के पति को गुस्सा आ गया और वह घर में चिल्लाने लगा. इसे देखते हुए महिला के ससुर समेत अन्य परिवार के लोग भी इस विवाद में शामिल हो गए. वहीं पति और ससुर ने महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.
लकड़ी के चीरे से की महिला की पिटाई: देखते ही देखते तू तू-मैं मैं से उठा यह विवाद खूनी रंग लेने लगा. विवाद बढ़ता देख महिला के पति नीरज कुमार ने पास पड़ी लकड़ी के चीरे से महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में पीड़िता के पति नीरज कुमार और ससुर प्रमोद यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
"पुलिस ने हत्या के आरोप में पीड़िता के पति नीरज कुमार और ससुर प्रमोद यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरु कर दी हैं."-उमेश पासवान, फलका थानाध्यक्ष
पढ़ें-कटिहार में JDU नेता की पत्नी की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार