ETV Bharat / state

बदमाशों की गुंडागर्दी, रंगदारी नहीं देने पर उठा ले गए मवेशी, पुलिस ने किया बरामद - Katihar latest news

बदमाश दियारा के किसानों से रंगदारी नहीं मिलने पर उनके मवेशियों को जबरन उठा ले गये थे. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस या अन्य कहीं शिकायत दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मवेशियों का बरामद कर लिया.

रंगदारी नहीं देने पर उठा ले गए मवेशी
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 7:16 PM IST

कटिहार: जिले में दियारा इलाके में बाढ़ का पानी निकलने के बाद बदमाशों का कहर बढ़ गया है. मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कमालपुर में रंगदारी नहीं देने पर बदमाश जबरन किसानों के मवेशियों को लेकर चले गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी मवेशियों को बरामद कर लिया.

रंगदारी नहीं देने पर उठा ले गए मवेशी

दियारा में बढ़ी पुलिस चौकसी
बताया जाता है कि बदमाश दियारा के किसानों से रंगदारी नहीं मिलने पर उनके मवेशियों को जबरन उठा ले गये थे. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस या अन्य कहीं शिकायत दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी. जिसके बाद किसानों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देकर न्याय की गुहार लगायी. इस खबर को ' ईटीवी भारत ' ने भी काफी प्रमुखता से प्रसारित किया. जिसपर पुलिस ने वारदात के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जब बदमाश मवेशियों को बेचने के लिए स्थानीय पशु बाजार जा रहे थे, तभी पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Katihar latest news
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

'नदी थाना' बनाने की योजना
यह बदमाशों का इलाका माना जाता है. यहां बालू होने से सड़कों का नामोनिशान तक नहीं होता. जिससे लोगों का आवागमन यहां ना के बराबर होता है. कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने ऐसे इलाकों में नदी थाना बनाने की घोषणा की थी. बदमाश दहशत फैलाने की नियत से समय-समय पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.

कटिहार: जिले में दियारा इलाके में बाढ़ का पानी निकलने के बाद बदमाशों का कहर बढ़ गया है. मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कमालपुर में रंगदारी नहीं देने पर बदमाश जबरन किसानों के मवेशियों को लेकर चले गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी मवेशियों को बरामद कर लिया.

रंगदारी नहीं देने पर उठा ले गए मवेशी

दियारा में बढ़ी पुलिस चौकसी
बताया जाता है कि बदमाश दियारा के किसानों से रंगदारी नहीं मिलने पर उनके मवेशियों को जबरन उठा ले गये थे. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस या अन्य कहीं शिकायत दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी. जिसके बाद किसानों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देकर न्याय की गुहार लगायी. इस खबर को ' ईटीवी भारत ' ने भी काफी प्रमुखता से प्रसारित किया. जिसपर पुलिस ने वारदात के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जब बदमाश मवेशियों को बेचने के लिए स्थानीय पशु बाजार जा रहे थे, तभी पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Katihar latest news
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

'नदी थाना' बनाने की योजना
यह बदमाशों का इलाका माना जाता है. यहां बालू होने से सड़कों का नामोनिशान तक नहीं होता. जिससे लोगों का आवागमन यहां ना के बराबर होता है. कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने ऐसे इलाकों में नदी थाना बनाने की घोषणा की थी. बदमाश दहशत फैलाने की नियत से समय-समय पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.

Intro:.......कटिहार में एक बार फिर ' ईटीवी भारत ' के खबर ने असर दिखाया हैं ....। बाढ़ के पानी हटने के बाद दियारा इलाकों में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने सजा - ए - जुर्म के तौर पर जबरन किसानों के मवेशियों को खोल चलते बने थे , पुलिस ने सभी मवेशियों को बरामद कर लिया हैं.....। कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस की सफलता की दास्ताँ ' ईटीवी भारत ' को शेयर की हैं ....।


Body:दरअसल , पूरी घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कमालपुर दियारा इलाके का हैं जहाँ बाढ़ के पानी हटने के बाद बदमाशों का कहर बढ़ गया हैं। बताया जाता हैं कि बदमाशों ने दियारा किसानों से जबरन लेवी नहीं देने के कारण सजा - ए - जुर्म के तौर पर रात के अँधेरे में अपने लाव - लश्कर के साथ धावा बोलकर अठारह छोटा - बड़ा गाय , बाछा - बाछी और खस्सी ( बकरा ) खोल अपने साथ जबरन लेते चले गये थे । घटना बस इतनी भर नहीं हुई थी ....बदमाशों ने जुर्म खिलाफ पुलिस या अन्य किसी के पास जुबान खोलने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी लेकिन किसानों के इस दर्द - जख्म को स्थानीय पुलिस - प्रशासन को कह न्याय की गुहार लगायी । इस खबर को ' ईटीवी भारत ' ने भी काफी प्रमुखता से प्रसारित किया । नतीजा यह हुआ कि पुलिस एक्शन में आयी और वारदात के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी । कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बतातें हैं कि जब बदमाश के गुर्गे किसानों के लुटे मवेशी को ठिकाने लगाने स्थानीय पशु बाजारों में जा रहे थे कि उसी दौरान पुलिस ने छापा मारा और पीड़ित किसान की निशानदेही पर सभी मवेशियों के साथ बदमाश के गुर्गे को गिरफ्तार किया .....। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दियारा इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी हैं ......।


Conclusion:दरअसल , नदियों का दियारा इलाका बदमाशों के लिये काफी उर्वरा जमीन मानी जाती हैं क्योंकि इस इलाके में जहाँ बालू ही बालू होते हैं , सड़कों का नामोनिशान तक नहीं होता हैं , लोगों की आवागमन नहीं के बराबर होती हैं ....पुलिस गश्ती की बात ही कौन कहें .....। कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने ऐसे इलाके के लिये नदी थाना बनाने की घोषणा की थी लेकिन वह भी बात समय के कब्र में दफन हो गयी....। बदमाशों की नजर दियारा इलाके में खूब होने वाली काला सोना के नाम से मशहूर ( कलाई की फसल ) के साथ लत्तरदार फसलों और सब्जियों पर रहती हैं और बदमाश दियारा के जमीन को अपना बता चाहते हैं कि किसान उसे उसके बदले नजराना दें और जो नहीं देता है....बदमाश दहशत फैलाने की नियत से समय - समय पर जबरन मवेशियों को अपने साथ ले जाना या किसानों को उठा लेना जैसी कार्रवाई करते हैं ......। ऐसे में यह बरामदगी पुलिस की सफलता मानी जा सकती हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.