ETV Bharat / state

कटिहार में दो रेलवे डिवीजनों के निर्मित पार्ट्सों की प्रदर्शनी - रेलगाड़ियों का आधुनिकीकरण

कटिहार रेल अनुमंडल के डिपो भंडार में रेल डिब्बों के आधुनिक पार्टसों का प्रदर्शनी आयोजित की गई है. इस प्रदर्शनी में असम के न्यू बोगाईगाँव रेल डिवीजन और कटिहार रेल डिवीजन द्वारा बनाए गए 48 आइटमों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

रेलवे की प्रदर्शनी
रेलवे की छलांग
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:48 PM IST

कटिहार: कोरोना काल में भारतीय रेल का चक्का जरूर थमा. लेकिन अब जब उसने पटरियों पर दौड़ना शुरू किया है. तो उसमें नए कलेवर जुड़ने शुरू हो गए हैं. भारतीय रेल ने कोरोना काल में बड़ी छलांग लगाई है. भारतीय रेल ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत विदेशों की तर्ज पर रेलगाड़ियों को अत्याधुनिक करने में जुटी है.

देखें रिपोर्ट

कटिहार में रेलवे के विकास के बढ़ते कदमो की ऐसी ही प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में ट्रेनों के कोचों के आधुनिक स्पेयर पार्ट को दिखाया जा रहा है. ताकि इसके जरिए कटिहार रेल अनुमंडल के रेल कर्मचारियों के बौद्धिक विकास को बढ़ाया जाए. साथ रेलवे के बढ़ते कदमों से आमजन को भी रूबरू कराया जा सके.

कटिहार
आधुनिक पार्ट्सों की प्रदर्शनी

कटिहार रेल मंडल में एलएचबी कोच के अत्याधुनिक स्पेयर पार्ट्स की प्रदर्शनी
कटिहार रेल अनुमंडल के डिपो भंडार में रेल डिब्बों के आधुनिक पार्टसों का प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां एलएचबी कोच के स्पेयर पार्ट के एग्जीविशन आयोजित किये गये हैं. इस प्रदर्शनी में कुल 48 आइटम लगाये गए हैं. जिसमें 38 आइटम असम के न्यू बोगाईगाँव रेल डिवीजन से लाये गए हैं. जबकि 10 आइटम कटिहार रेल डिवीजन के हैं. प्रदर्शनी में दोनों डिवीजनों द्वारा बनाए गए पार्ट्स को एक साथ प्रदर्शित किया गया है.

कटिहार
रेल डिब्बों के लिए बनाए गए आधुनिक पार्ट्स

यह भी पढें:गयाः बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, चिकन व्यवसायियों का हो रहा नुकसान

आने वाले सालों में एक्सप्रेस ट्रेनों में भी मिलेगी शताब्दी और राजधानी जैसी सुविधा
दरअसल, इस आयोजन का मकसद रेल के आत्मनिर्भर बनते कदमों से हैं. जिसमें सामान्य एक्सप्रेस गाड़ियों में यात्री सुविधा के स्पेयर पार्ट लगे हैं. उसे किस तरह अत्याधुनिक बनाया गया. यह प्रदर्शित किया गया है. जिस प्रकार राजधानी और शताब्दी जैसे महत्वपूर्ण गाड़ियों में टॉयलेट, इंटीरियर डेकोरेशन, लाइट्स, बर्थ सिटिंग अर्जेंमेंट्स या फिर दो दूसरे पार्ट्स हैं. वह एक्सप्रेस गाड़ियों में नहीं होते हैं. लेकिन रेलवे के 'आत्मनिर्भर योजना' के तहत आने वाले कुछ सालों में सभी गाड़ियों में भी राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह सुविधा मिलेगी.

कटिहार
प्रदर्शनी

जिस बाबत रेल कर्मचारियों के कैपिसिटी और कैपिबलिटी का विकास किया जा रहा हैं. कटिहार रेल मंडल के सामान्य डिपो भंडार के कार्यालय अधीक्षक बलबीर सिंह सोढ़ी ने बताया कि इनमें ऐसे स्पेयर पार्ट्स हैं. जिसे इंडियन रेलवे में हाल ही में जोड़ा गया है. यह पार्ट्स एलएचबी कोच के हैं. वहीं, कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी कर्मचारियों के जागरूकता भरे कदमों के साथ-साथ रेलवे के 'आत्मनिर्भर भारत' की तस्वीर हैं.

कटिहार: कोरोना काल में भारतीय रेल का चक्का जरूर थमा. लेकिन अब जब उसने पटरियों पर दौड़ना शुरू किया है. तो उसमें नए कलेवर जुड़ने शुरू हो गए हैं. भारतीय रेल ने कोरोना काल में बड़ी छलांग लगाई है. भारतीय रेल ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत विदेशों की तर्ज पर रेलगाड़ियों को अत्याधुनिक करने में जुटी है.

देखें रिपोर्ट

कटिहार में रेलवे के विकास के बढ़ते कदमो की ऐसी ही प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में ट्रेनों के कोचों के आधुनिक स्पेयर पार्ट को दिखाया जा रहा है. ताकि इसके जरिए कटिहार रेल अनुमंडल के रेल कर्मचारियों के बौद्धिक विकास को बढ़ाया जाए. साथ रेलवे के बढ़ते कदमों से आमजन को भी रूबरू कराया जा सके.

कटिहार
आधुनिक पार्ट्सों की प्रदर्शनी

कटिहार रेल मंडल में एलएचबी कोच के अत्याधुनिक स्पेयर पार्ट्स की प्रदर्शनी
कटिहार रेल अनुमंडल के डिपो भंडार में रेल डिब्बों के आधुनिक पार्टसों का प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां एलएचबी कोच के स्पेयर पार्ट के एग्जीविशन आयोजित किये गये हैं. इस प्रदर्शनी में कुल 48 आइटम लगाये गए हैं. जिसमें 38 आइटम असम के न्यू बोगाईगाँव रेल डिवीजन से लाये गए हैं. जबकि 10 आइटम कटिहार रेल डिवीजन के हैं. प्रदर्शनी में दोनों डिवीजनों द्वारा बनाए गए पार्ट्स को एक साथ प्रदर्शित किया गया है.

कटिहार
रेल डिब्बों के लिए बनाए गए आधुनिक पार्ट्स

यह भी पढें:गयाः बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, चिकन व्यवसायियों का हो रहा नुकसान

आने वाले सालों में एक्सप्रेस ट्रेनों में भी मिलेगी शताब्दी और राजधानी जैसी सुविधा
दरअसल, इस आयोजन का मकसद रेल के आत्मनिर्भर बनते कदमों से हैं. जिसमें सामान्य एक्सप्रेस गाड़ियों में यात्री सुविधा के स्पेयर पार्ट लगे हैं. उसे किस तरह अत्याधुनिक बनाया गया. यह प्रदर्शित किया गया है. जिस प्रकार राजधानी और शताब्दी जैसे महत्वपूर्ण गाड़ियों में टॉयलेट, इंटीरियर डेकोरेशन, लाइट्स, बर्थ सिटिंग अर्जेंमेंट्स या फिर दो दूसरे पार्ट्स हैं. वह एक्सप्रेस गाड़ियों में नहीं होते हैं. लेकिन रेलवे के 'आत्मनिर्भर योजना' के तहत आने वाले कुछ सालों में सभी गाड़ियों में भी राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह सुविधा मिलेगी.

कटिहार
प्रदर्शनी

जिस बाबत रेल कर्मचारियों के कैपिसिटी और कैपिबलिटी का विकास किया जा रहा हैं. कटिहार रेल मंडल के सामान्य डिपो भंडार के कार्यालय अधीक्षक बलबीर सिंह सोढ़ी ने बताया कि इनमें ऐसे स्पेयर पार्ट्स हैं. जिसे इंडियन रेलवे में हाल ही में जोड़ा गया है. यह पार्ट्स एलएचबी कोच के हैं. वहीं, कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी कर्मचारियों के जागरूकता भरे कदमों के साथ-साथ रेलवे के 'आत्मनिर्भर भारत' की तस्वीर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.