कटिहार: एनडीए गठबंधन में काफी मशक्कत के बाद सीटों का पेंच सुलझ चुका है. बावजूद राजग प्रत्याशियों की राह आसान होते नहीं नजर आ रहा हैं. दरअसल, कदवा विधानसभा सीट शेयरिंग के बाद जदयू खाते में चला गया. जिसके बाद से बीजेपी खेमे में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर ने पार्टी से बगावत का ऐलान करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजग प्रत्याशी को चुनौती देने की बात कही है. बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी चन्द्रभूषण ने भाजपा के टिकट पर कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस दौरान वे कांग्रेस के उम्मीदवार से लगभग 5 हजार मतों से हार गए थे.
जेडीयू उम्मीदवार सूरज कुमार राय हैं प्रत्याशी
बता दें कि गठबंधन में सीटों के औपचारिक घोषणा के बाद राजनीतिक दल चुनाव प्रचार-प्रसार अभियान में जुट गई हैं. लेकिन कदवा विधानसभा सीट पर बीजेपी की पारंपरिक सीट जदयू के खाते में चले जाने के कारण मुकाबला रोचक हो गया है. जदयू ने इस विधानसभा सीट से नगर निगम के डिप्टी मेयर सूरज कुमार राय को अपना प्रत्याशी घोषित बनाया है. इस वजह से जिला बीजेपी पार्टी आलाकमान के इस फैसले से नाराज हैं.
बगावत की राह पर जिला बीजेपी
इस मामले पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण ठाकुर ने बताया कि पिछले बार के चुनाव में बदले राजनीतिक हालात के कारण वे महज 5 हजार मतों से हार गए थे. उन्होंने बताया कि कदवा विधानसभा सीट हमेशा से ही बीजेपी की पारंपरिक सीट रही है. पार्टी आलाकमान के खिलाफ बोलते हुए चन्द्रभूषण ने कहा कि गलत नीतियों के कारण यह सीट जदयू के पाले में चली गई. उन्होंने बताया कि इस विधानसभा सीट पर वे एक दशक से जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं. इस वजह से क्षेत्र के लोगों की मांग पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद
बता दें कि कदवा विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक कांग्रेस कोटे से हैं. लेकिन यह सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट में से एक मानी जाती है. स्व.भोला राय ने कई बार बीजेपी के टिकट पर इलाके में जीत का परचम लहराया है. बीते विधानसभा चुनाव में बेटिकट होने से नाराज बीजेपी नेता अशोक कुमार मेहता के निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिस वजह से यह सीट बीजेपी नहीं जीत पाई थी और कदवा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी. एक बार फिर से समय के साथ हालात ने करवट ली है, ऐसे में यह देखना दिलच्सप रहेगा कि बगावती तेवर दिखा रहे बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार चन्द्रभूषण ठाकुर का चुनाव परिणाण पर क्या असर पड़ेगा.