ETV Bharat / state

Katihar News: एक चूहे ने कर दी डीएम, एसपी आवास की बत्ती गुल, शॉर्ट सर्किट से पॉवर सब स्टेशन में लगी आग - कटिहार में चूहे का कारनामा

बिहार के कटिहार डीएम आवास सहित कई कार्यालय की बत्ती गुल हो गई. पॉवर सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे उस इलाके की बिजली कट गई. जब अधिकारियों को कारण के बारे में जानकारी मिली तो हैरान रह गए. एक चूहे ने पूरे इलाके का बिजली ठप कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:59 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में चूहे का कारनामा (exploits of rats in katihar) सामने आया है. एक चूहे ने डीएम, एसपी, कोर्ट सहित कई इलाके की बत्ती गुल कर दी. जब जानकारी हुई तो कर्मी आनन-फानन में समाधन करने के लिए जुट गए. मामला जिले के मिरचाईबाड़ी पॉवर सब स्टेशन का है. जहां चूहों ने पॉवर सब स्टेशन का केबल को काट दिया, जिस कारण सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट के कारण पॉवर सब स्टेशन में आग लग गई.

यह भी पढ़ेंः Jamui News : वो दीवार फांदकर आया, KISS करके चला गया.. अब ढूंढ रही है पुलिस

rats in Katihar
चूहे ने कर दिया काम तमाम.

मिरचाईबाड़ी इलाके की बिजली ठपः आग लगने की घटना से सिस्टम में लगे हजारों के सामान जल गये, जिस कारण मिरचाईबाड़ी इलाके की बिजली ठप हो गई है. मिरचाईबाड़ी में कई अधिकारी का आवास है, जिसमें डीएम, एसपी, कोर्ट परिसर सहित अन्य कार्यालय भी है. मिरचाईबाड़ी पॉवर सब स्टेशन में आग लगने के कारण पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई. डीएम, एसपी आवास की भी रात भर बिजली गुल रही. जब इसकी जानकारी बिजली के कर्मियों को हुई तो आनन-फानन में समस्या के समाधान के लिए जुट गए.

पावर सब स्टेशन को किया जा रहा दुरुस्तः हालांकि रात होने की वजह से बातें ज्यादा फैली नहीं लेकिन दिन में जब अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति ठप्प होने की जानकारी तो इसके बारे में पता चला. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मी पावर सब स्टेशन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. इसके लिए पूर्णिया से बिजली कर्मचारियों को बुलाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि हमलोग पावर सब स्टेशन को दुरुस्त कर रहे हैं. जल्द ही बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी.

"चूहे के कारण इस तरह की समस्या आई है. पूर्णिया से कर्मचारियों को बुलाया गया हैं. कटिहार के कुछ कर्मचारी मिलकर सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटे हैं. जल्द ही विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी." -अविनाश कुमार, एसडीओ, कटिहार विद्युत विभाग

कटिहारः बिहार के कटिहार में चूहे का कारनामा (exploits of rats in katihar) सामने आया है. एक चूहे ने डीएम, एसपी, कोर्ट सहित कई इलाके की बत्ती गुल कर दी. जब जानकारी हुई तो कर्मी आनन-फानन में समाधन करने के लिए जुट गए. मामला जिले के मिरचाईबाड़ी पॉवर सब स्टेशन का है. जहां चूहों ने पॉवर सब स्टेशन का केबल को काट दिया, जिस कारण सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट के कारण पॉवर सब स्टेशन में आग लग गई.

यह भी पढ़ेंः Jamui News : वो दीवार फांदकर आया, KISS करके चला गया.. अब ढूंढ रही है पुलिस

rats in Katihar
चूहे ने कर दिया काम तमाम.

मिरचाईबाड़ी इलाके की बिजली ठपः आग लगने की घटना से सिस्टम में लगे हजारों के सामान जल गये, जिस कारण मिरचाईबाड़ी इलाके की बिजली ठप हो गई है. मिरचाईबाड़ी में कई अधिकारी का आवास है, जिसमें डीएम, एसपी, कोर्ट परिसर सहित अन्य कार्यालय भी है. मिरचाईबाड़ी पॉवर सब स्टेशन में आग लगने के कारण पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई. डीएम, एसपी आवास की भी रात भर बिजली गुल रही. जब इसकी जानकारी बिजली के कर्मियों को हुई तो आनन-फानन में समस्या के समाधान के लिए जुट गए.

पावर सब स्टेशन को किया जा रहा दुरुस्तः हालांकि रात होने की वजह से बातें ज्यादा फैली नहीं लेकिन दिन में जब अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति ठप्प होने की जानकारी तो इसके बारे में पता चला. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मी पावर सब स्टेशन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. इसके लिए पूर्णिया से बिजली कर्मचारियों को बुलाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि हमलोग पावर सब स्टेशन को दुरुस्त कर रहे हैं. जल्द ही बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी.

"चूहे के कारण इस तरह की समस्या आई है. पूर्णिया से कर्मचारियों को बुलाया गया हैं. कटिहार के कुछ कर्मचारी मिलकर सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटे हैं. जल्द ही विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी." -अविनाश कुमार, एसडीओ, कटिहार विद्युत विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.