कटिहार: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र में बांध से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को मलवे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक के हाथ पर लिखा था नाम
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर तेज गति में था और चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इस दौरान वह ट्रैक्टर लेकर बांध के नीचे गड्ढे में चला गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सालमारी ओपी पुलिस ने ट्रैक्टर के मलवे के नीचे से दबे चालक के शव को बाहर निकाला. मृतक के हाथ पर सुबोध लिखे होने की वजह से उसकी शिनाख्त भी कर ली गई. यह मृतक व्यक्ति बड़झल्ला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
सालमारी ओपी अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.