कटिहार: जिले में खरीफ फसल अभियान की शुरुआत कर दी गई है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इस अभियान के तहत किसानों को बेहतर खेती के गुर सिखाये. डीएम ने कृषकों से एग्रीकल्चर फीडर के जरिये बिजली से खेती करने की अपील की. डीएम ने कहा कटिहार कृषि प्रधान जिला है. यहां धान की अच्छी पैदावार होती है.
जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि खरीफ अभियान की शुरुआत के साथ किसानों के लिये कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है. यहां किसान भाईयों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि सतत विकास और जैविक कृषि के प्रति बढ़ने की आवश्यकता है.
कृषि पैटर्न चेंज करने की आवश्यकता
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब कृषि पैटर्न चेंज करने की आवश्यकता है. इंटीग्रेटेड फार्मिंग की ओर बढ़ने की जरूरत हैं. कृषक फर्टिलाइजर का उपयोग करें. लेकिन सीमित मात्रा में मिट्टी गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये जितनी उर्वरक चाहिये. उतना ही इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि जिले में सभी किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड दिया जा चुका है. स्वाइल हेल्थ कार्ड में कितना केमिकल, कितना फर्टिलाइजर की मिट्टी में जरूरत हैं. सब बताया गया है.
स्वाइल हेल्थ कार्ड के अनुसार करें खेती
स्वाइल हेल्थ कार्ड के अनुसार खेतों में उर्वरक की मात्रा डाल खेती करें. जिला पदाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी खेती के लिये बिजली विभाग से एग्रीकल्चर फीडर से बिजली कनेक्शन लें. इससे कम खर्च में ही आसानी से खेती की जा सकेगी. इस मौके पर सैकड़ों किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.