कटिहार: लोकतंत्र का महापर्व संपन्न हो चुका है. लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद कटिहार जिला प्रशासन ने अनहोनी की आशंका के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किये है ताकि चुनाव बाद कोई भी एक-दूसरे के खिलाफ हिंसा पर ना उतरे.
दुलाल चंद्र गोस्वामी बने सांसद
कटिहार संसदीय सीट से दुलाल चंद्र गोस्वामी की जीत हुई है. मतदान से लेकर मतगणना तक की सारी प्रक्रिया के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
'शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए शुक्रिया'
इस मौके पर जिलाधिकारी पूनम कुमारी ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि मतदान से लेकर मतगणना तक की सारी प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. जेडीयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी को सांसद निर्वाचित किया गया हैं.
जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती
इधर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि यूं तो यहां किसी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है फिर भी पुलिस प्रशासन ने अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बड़े पैमाने पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि सादे लिबास में भी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो. उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहे. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें.
18 अप्रैल को हुआ था मतदान
बता दें कि कटिहार लोकसभा सीट के लिये बीते 18 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई थी और लगभग महीने भर बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई जिसके बाद 23 मई को परिणाम घोषित किया गया.