कटिहार: जिले में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमले के एक दिन बाद गंभीर रूप से जख्मी पुलिस कांस्टेबल मनोज कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. कटिहार पुलिस ने सदर अंचल अधिकारी सोनू भगत के लिखित आवेदन पर कुल 17 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय मुफ्फसिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. प्रभारी पुलिस अधीक्षक अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी है.
17 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ताजगंज फासिया टोला इलाके का है. जहां मंगलवार को सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त कराने गयी पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने अचानक हमला बोल दिया. लोगों के इस हमले में करीब सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जिसमें एक घायल जवान मनोज कुमार की हालात चिंताजनक होने के कारण पीड़ित को बेहतर इलाज के लिये पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है. इस मामले में जख्मी एएसआई सीताराम सिंह को भी गंभीर चोटें आयी हैं. जबकि, 5 महिला जवान भी घायल बतायी जा रही हैं.
'मामले में एसडीएम और एसडीपीओ के संयुक्त आदेश के बाद मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गयी थी. इस मामले में अंचल अधिकारी के कोर्ट में भी जमीन विवाद की सुनवाई हुई थी और बीते 29 दिसंबर को जमीन खाली करने के अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजे गये थे. लेकिन इसके बावजूद लोगों ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया'.- अमरकान्त झा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस मामले में कुल 17 और साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा इस मामले में एससी, एसटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.