कटिहार : विद्युत विभाग के दफ्तर में अगलगी की घटना के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रिहायशी इलाकों से ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप को हटाने की मांग की है. लोगों की मानें तो वर्कशॉप होने की वजह से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. वहीं, इस मामले में हाईकोर्ट ने भी ऑर्डर दिये हैं कि रिहायशी इलाकों में वर्कशॉप नहीं होने चाहिए. डीएम उदयन मिश्रा ने लोगों की समस्या पर विचार करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: कटिहार : कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, अधिकारी माइक से कर रहे हैं अपील
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बता दें कि कुछ दिनों पहले नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज रोड में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में लगी आग पर काफी जद्दोजहद के बाद पूरी तरह काबू पाया गया था. वहीं, इस घटना ने आसपास के हजारों लोगों को एक बार फिर सकते में डाल दिया है. लोगों ने प्रशासन ने ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप को इलाके से हटाने की मांग की है. नगर निगम के डिप्टी मेयर सूरज प्रकाश राय बताते हैं कि रिपेयरिंग वर्कशॉप के ट्रांसफॉर्मरों में सैकड़ों लीटर उच्च क्षमता के ज्वलनशील तेल रहते हैं. यदि बदकिस्मती से कभी आग फैली तो बड़ा हादसा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: 30 अप्रैल से कटिहार-अमृतसर और डिब्रूगढ़-सिलचर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
डीएम ने दिया आश्वासन
डिप्टी मेयर ने बताया कि इस बारे में हाईकोर्ट ने भी आदेश जारी किया हैं लेकिन कुछ राजनेताओं के कारण ये दफ्तर अबतक चल रहा है. वहीं, जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा बताते हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. लोगों ने उन्हें वर्कशॉप हटाने की मांग की है. जल्द ही इस पर विचार किया जायेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि लोगों की मांग को स्थानीय प्रशासन कब तक पूरा कर पाता है.