कटिहारः कटिहार रेलवे जंक्शन का नवनिर्मित प्रवेश द्वार आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल रेलवे जंक्शन के नवनिर्मित मुख्य द्वार के नाम को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सुर में सुर मिलाते हुए मुख्य द्वार का नाम जयप्रकाश नारायण द्वार रखने की मांग कर रहे हैं. वहीं रेलवे ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि नीतिगत फैसला लेने का अधिकार रेलवे मंत्रालय के पास है.
'जयप्रकाश नारायण हो द्वार का नाम'
मामले में राज्यसभा सदस्य और राजद नेता अहमद अशफाक करीम ने कहा कि प्रवेश द्वार का नामकरण जयप्रकाश नारायण के नाम पर ही होना चाहिये. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बाद वही एक ऐसे नेता थे जिसे सभी लोग पसंद करते हैं. ऐसे में यदि उनके नाम पर द्वार का नाम रखा जाता है तो इससे अच्छी बात भला क्या हो सकती है.