ETV Bharat / state

कटिहारः चलती ट्रेन में शेखपुरा के युवक की हत्या - Murder in North Superfast Express

पुलिस को छानबीन में मृतक का एक बैग मिला है. जिससे उसकी पहचान की जा सकी.  मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के चायबाड़ा निवासी गोतम कुमार साह के रूप में हुई है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:55 AM IST

कटिहारः दिल्ली से गुवाहटी जा रही नार्थ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को एक शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस को छानबीन के दौरान मृतक का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल और तीन हजार नगद सहित अन्य सामान मिले हैं. मृतक आनंद विहार से दानापुर आने के लिए ट्रेन पर चढ़ा था.

मृतक की हुई पहचान
नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के टॉयलेट में युवक का शव मिला था. जिसके बाद ट्रेन पर कोहराम मच गया था. कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने शव को उतार लिया था. पुलिस को छानबीन में मृतक का एक बैग मिला है. जिससे उसकी पहचान की जा सकी. मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के चायबाड़ा निवासी गोतम कुमार साह के रूप में हुई है.

शव की हुई पहचान

संबंधित खबरः कटिहार: चलती ट्रेन में युवक की गला रेतकर हत्या

धारदार हथियार से हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से फोन पर संपर्क हुई है. सोमवार को वे लोग कटिहार पहुंच रहे हैं. बता दें कि शव ट्रेन के टॉयलेट से क्षत-विक्षत हालत में मिला था. बताया जाता है कि युवक के गले को किसी धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई है. शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है.

कटिहारः दिल्ली से गुवाहटी जा रही नार्थ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को एक शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस को छानबीन के दौरान मृतक का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल और तीन हजार नगद सहित अन्य सामान मिले हैं. मृतक आनंद विहार से दानापुर आने के लिए ट्रेन पर चढ़ा था.

मृतक की हुई पहचान
नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के टॉयलेट में युवक का शव मिला था. जिसके बाद ट्रेन पर कोहराम मच गया था. कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने शव को उतार लिया था. पुलिस को छानबीन में मृतक का एक बैग मिला है. जिससे उसकी पहचान की जा सकी. मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के चायबाड़ा निवासी गोतम कुमार साह के रूप में हुई है.

शव की हुई पहचान

संबंधित खबरः कटिहार: चलती ट्रेन में युवक की गला रेतकर हत्या

धारदार हथियार से हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से फोन पर संपर्क हुई है. सोमवार को वे लोग कटिहार पहुंच रहे हैं. बता दें कि शव ट्रेन के टॉयलेट से क्षत-विक्षत हालत में मिला था. बताया जाता है कि युवक के गले को किसी धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई है. शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है.

Intro: खून से सने ट्रेन में मिले रेल यात्री की हुई शिनाख्त


..........खून से सने रेल यात्री की हुई शिनाख्त....। मृतक बिहार के शेखपुरा जिले चायबाड़ा इलाके का हैं रहने वाला । पुलिस को छानबीन के दौरान मृतक का कार्ड , बैंक पासबुक , तीन हजार रुपये नगद , मोबाइल और अन्य सामान हुए बरामद....। मृतक आनंद विहार से दानापुर आने के लिये पकड़ा था ट्रेन .....। नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे नार्थ ईस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस टॉयलेट से गले रेते हालात में शव हुए थे बरामद......।


Body:मृतक शेखपुरा जिले का गौतम , दिल्ली में था कारोबारी ।


यह लाश बिहार के शेखपुरा जिले के चायबाड़ा इलाके की गौतम कुमार साह की हैं जिसकी लाश कटिहार रेल पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नार्थ ईस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस से रक्तरंजित हालात में बरामद किया था । रेल पुलिस ने तत्काल अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भेज दिया था । रेल पुलिस ने मामले की तफशीश करते हुए एक काले रंग का बैग बरामद किया था जिसके छानबीन के दौरान उसमें कुछ कपड़े , मृतक का कार्ड , तीन हजार रुपये , मोबाइल और अन्य सामान मिले थे । कटिहार रेल थाना के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि रेल पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन में किसी यात्री का शव पड़ा हैं जिसके बाद शव उतारकर पोस्टमार्टम में जहाँ भेजा गया वहीं प्रथम दृष्ट्या शव के हालात को देखकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं .....।


Conclusion:हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार , तफ्तीश में जुटी पुलिस ।


रेल पुलिस ने शव से मिले प्राइमा फेसी इनपुट के आधार पर मृतक के परिजनों से टेलीफोनिक संपर्क किया हैं जिसके आज कटिहार पहुँचने की संभावना हैं । मृतक दिल्ली में कारोबारी हैं लेकिन गौतम की हत्या किसने और क्यों की , इसपर सस्पेंस बरकरार हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.