कटिहार: चक्रवाती तूफान 'यास' (Yaas Cyclone) के कारण हुए मूसलाधार बारिश में नदियां उफान पर है. जिले के हरिप्रसाद डगरा घाट पर पानी में तैरते शव के बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें...Yass Effect: पटना की मुख्य सड़कों पर घुटनों भर जमा हुआ पानी, आवागमन में हो रही परेशानी
क्या था मामला ?
दरअसल, पूरा मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र का है. जहां हरिप्रसाद डगरा घाट पर पानी में एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीण जब खेतों की ओर अपनी फसलों को देखने जा रहे थे तो किसानों की नजर सबसे पहले पानी में तैरते शव पर पड़ी.
ये भी पढ़ें...Yaas Cyclone: पूर्णिया में भारी बारिश, कई इलाकों में जलजमाव और बत्ती गुल
पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया शव
आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पानी से शव को बाहर निकाला. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.