कटिहार: जिले के बादशाह नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित मस्जिद चौक पर एक किराना दुकान का शटर काटकर बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित मोहम्मद शमशाद अख्तर ने थाने में चोरी को लेकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
दिए गए आवेदन के अनुसार लगभग 3,000 का सामान और 2,000 दराज में रखे नकदी की चोरी की गई है. वहीं एक अन्य मामले में बारसोई प्रखंड के धचना गांव में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो तनवीर के घर से एक बाइक चोरी हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस दोनों चोरी की घटना की छानबीन में जुट गई है. बारसोई थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त की जा सके.