कटिहारः बिहार के कटिहार में फायरिंग का मामला सामने आया है. अपराधियों ने पीडीएस डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया है. सीने और पेट में गोली लगने से डीलर की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुजिबना इलाके की है. जख्मी की पहचान रामप्रसाद रॉय के रूप में हुई है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः कटिहार में अपराधियों ने 2 युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
कटिहार में पीडीएस डीलर पर फायरिंग : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डीलर रामप्रसाद रॉय चाय दुकान में चाय पीने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और दनादन गोली चलाने लगे. इस गोलीबारी में डीलर के सीने और पेट में गोली लगी है. गोलीबारी के दौरान दुकान पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. अपराधियों के भागने के बाद आनन-फानन में डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया.
"मेरा भाई चाय की दुकान में गया था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद सदर अस्पताल लेकर आए थे, जहां से रेफर किया जा रहा है. पहले से आपसी विवाद चल रहा है. इसी कारण गोली मारी गई है." -प्रमोद राय, डीलर का भाई
छानबीन में जुटी पुलिस : इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर जाकर भी जांच की. परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. कदवा थानाध्यक्ष का कहना है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जख्मी डीलर का इलाज किया जा रहा है. परिजनों के अनुसार चाय दुकान में घटना को अंजाम दिया गया है.
"घटना की जानकारी मिली है. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष, कदवा