कटिहार: बिहार के कटिहार के चर्चित मुन्ना हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में कुख्यात कांट्रेक्ट किलर मो. शेरू समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्याकांड के दौरान प्रयुक्त स्कोर्पियो, दो देसी पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार कांट्रेक्ट किलर शेरू के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले फाइलों में दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-बिहार के कटिहार में BJP नेता की हत्या, लोगों ने थाने में घुसकर काटा बवाल
कटिहार में मुन्ना हत्याकांड: इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते 12 अगस्त को जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरण्डा में मो. मुन्ना की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के चचेरे भाई मो. इरशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि वारदात के अंदाज को देख कर पुलिस के कान खड़े हो गए. हत्या को बिल्कुल ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया था. जिसके बाद मामले में कांट्रेक्ट किलर शेरू की गिरफ्तारी हुई है.
" इस मामले में कार्रवाई करते कुख्यात कॉन्टेक्ट किलर मो.शेरू उर्फ उमर फारुख को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मो. शेरू उर्फ उमर फारुख ने कत्ल करने का सौदा पांच लाख रुपये में किया था. जिसके बाद आरोपियों ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया थआ. हत्याकांड में प्रयुक्त स्कोर्पियो, दो देसी पिस्टल, मोबाइल समेत अन्य सामान को बरामद किया है."-जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
जेल से छुटकर आया था मृतक: पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक मो. मुन्ना पर आरोपी मो. इरशाद की मां और भाई को गोली मार कर हत्या करने का आरोप था. मृतक कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. जिसके बाद उसकी हत्या हो गयी. कॉन्टेक्ट किलर शेरू के खिलाफ कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका समेत कई थानों में हत्या, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं.