कटिहार: एक बार फिर से लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया. मोबाइल चोरी के आरोपी की इस कदर पिटाई की गई कि वह बेदम होकर जमीन पर गिर पड़ा. पीड़ित की मौत के बाद लोगों ने कानूनी पचड़े से बचने के लिये शव को चौराहे पर ही छोड़ दिया और मौके से भाग निकले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
पढ़ें- Bihar Mob Lynching : कहा था 'साजिद' को मार देंगे.. मामा ने कहा- 'चोर चोर कहकर भांजे को मार डाला'
मोबाइल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या: दरअसल पूरा मामला जिले के बारसोई थाना इलाके का है, जहां सिंदरेन गांव में लोगों ने कानून को अपने हाथ मे लेते हुए मोबाइल चोर को पीट पीटकर मार डाला. मृतक की शिनाख्त बगल के गांव धचना के रहने वाले के शिवा रॉय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि स्थानीय कल्पना बर्मन के घर बीती रात कुछ चोर वारदात को अंजाम देने की मकसद से घुसे थे.
"लड़का मार्केट गया था लेकिन फिर घर नहीं लौटा. सरिया से मारा है. आंख भी फोड़ दिया है. हम पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करते हैं."- ग्रामीण
रात को की गई थी पिटाई: ग्रामीणों की नजर चोरों पर चली गयी. लोगों ने मोबाइल चोरी करते आरोपी शिवा रॉय को रंगेहाथ धर दबोचा और जमकर धुनाई कर डाली. लोगों की धुनाई से आरोपी बेदम होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस: मौत की घटना के बाद ग्रामीण हड़बड़ा गये और समीप के चौराहे पर मृतक का शव फेंक चम्पत हो गये. इधर , दूसरी ओर जब यह खबर मृतक के परिवार वालों को लगी तो कोहराम मच गया. परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. बारसोई थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
"मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में कल्पना वर्मन को पूछताछ के लिये थाने पर लायी है. फिलहाल तफ्तीश चल रही है." -अरविन्द कुमार, बारसोई थानाध्यक्ष