कटिहारः बिहार के कटिहार में आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में सोमवार की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सिपाही का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिपाही की आत्महत्या की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.
यह भी पढ़ेंः Patna News: 'अंकित ने खुद गोली मारकर की थी आत्महत्या, घटना में उपयोग पिस्टल बरामद'- सिटी एसपी
कटिहार में सिपाही ने की आत्महत्याः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान सिपाही चमन गिरी के रूप में हुई है, जो मुफ्फसिल थाने में पोस्टेड था. सिपाही का शव पुलिस लाइन के बैरक से बरामद किया गया है. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्जे में लिया गया और अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.
नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट : मिली जानकारी के अनुसार मृतक चमन गिरी बेतिया जिले का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचर छानबीन की. उन्होंने बताया कि बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला पारिवारिक तनाव का लगता है. शव के पास कोई सुसाइडल नोट्स बरामद नहीं मिला है. सिपाही का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है. इधर, सिपाही की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है.
"घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. प्रथम दृष्ट्या मामला पारिवारिक तनाव का लगता. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही घटना के बारे में खुलासा कर लिया जाएगा." -जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहार