कटिहारः जिले में मृत युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से सनसनी फैल गयी है. बताया जाता है कि पीड़ित युवक बीते दिनों दिल्ली से घर लौटा था और घर आते ही पीड़ित की तबीयत बिगड़ गयी थी. फिर उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया था. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं.
मृतक का गांव सील
दरअसल, मामला जिले के फलका प्रखण्ड इलाके की हैं. जहां दिल्ली से आये युवक की मौत के बाद पीड़ित की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी हैं. बताया जाता हैं कि पीड़ित के दिल्ली से आते ही उसकी तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गयी थी. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया था.
इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि मृतक के बारे कुछ आशंका थी. उसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया. फिलहाल पीड़ित के संपर्क में आये आधे दर्जन लोग होम क्वारंटीन किये गये हैं. साथ ही मृतक के गांव के तीन किलोमीटर इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा हैं.
कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 233
कटिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 233 पर पहुंच गया हैं. जिसमें 139 से ज्यादा लोग रिकवर्ड भी हो चुके हैं. कोरोना से अब तक जिले में तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं.