कटिहार : बिहार के कटिहार में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन और बीजेपी के नौ साल बेमिसाल के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देश में लोकसभा चुनाव में भले ही साल भर का समय अभी बाकी हो, लेकिन कटिहार में राजनीतिक पारा अभी से चढ़ चुका है. बीजेपी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और सिलिंडर के आसमान छूते कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, शनिवार को पटना में करेंगे विरोध
सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता : कटिहार कांग्रेस कार्यालय से विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल बेमिसाल के नारे को बेहाल बताया. इस मौके पर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि आज पूरे देश में महंगाई से लोग परेशान हैं. बारह सौ रुपये में गैस का एक सिलिंडर आ रहा है, जो आम आदमी के पॉकेट पर एक भारी बोझ के समान है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई से आम लोग काफी परेशान हैं.
"आज पूरे देश में महंगाई से लोग परेशान हैं. बारह सौ रुपये में गैस का एक सिलिंडर आ रहा है, जो आम आदमी के पॉकेट पर एक भारी बोझ के समान है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई से आम लोग काफी परेशान हैं" -सुनील यादव, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
महंगाई से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को : इस मौके पर पूर्व विधायक सुनीता देवी ने बताया कि बढ़ती महंगाई से सबसे ज्यादा परेशानी आम महिलाओं को हो रही है. गैस बढ़ती कीमत और महंगाई से महिलाओं को जूझना पड़ रहा है. कटिहार लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीटों में से एक है. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर यहां से कई बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह हल्लाबोल कार्यक्रम पार्टी को कितना फायदा पहुंचा सकता है, आने वाला समय ही बताएगा.
"बढ़ती महंगाई से सबसे ज्यादा परेशानी आम महिलाओं को हो रही है. गैस बढ़ती कीमत और महंगाई से महिलाओं को जूझना पड़ रहा है" -सुनीता देवी, पूर्व विधायक